Charkhi Dadri News : परीक्षा केंद्र शिफ्ट किए जाने से नाराज पिचाैपा के विद्यार्थियों ने परीक्षा का किया बहिष्कार

Charkhi Dadri News : परीक्षा केंद्र शिफ्ट किए जाने से नाराज पिचाैपा के विद्यार्थियों ने परीक्षा का किया बहिष्कार
X
विद्याथिँयों ने शुक्रवार को होने वाली परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है और उनका कहना है कि वे यदि परीक्षा देंगे तो अपने गांव के ही स्कूल में देंगे।

हरिभूमि न्यूज, बाढड़ा-चरखी दादरी

पिचौपा कलां के परीक्षा केंद्र को बेवजह शिफ्ट किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सुबह जहां ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ा था, अब स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को होने वाली परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है और उनका कहना है कि वे यदि परीक्षा देंगे तो अपने गांव के ही स्कूल में देंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुक्रवार को बारहवीं कक्षा का फिजिक्स का पेपर है जो दोपहर साढे 12 बजे से शुरू होना था लेकिन पिचौपा के 19 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है और वे ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए है।


वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण फौगाट विद्यार्थियों व ग्रामीणों के बीच पहुंची हैं और उनके द्वारा आश्वासन दिया जा रही है कि बचे हुए पेपर उनके ही विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर आयोजित करवाए जांएगे। वहीं आज के पेपर के लिए भी देरी से शुरू करवाकर उन्हें निर्धारित समय दिए जाने का आश्वासन देकर मनाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं समाचार लिखे जाने तक सभी विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े हुए थे।

Tags

Next Story