Charkhi Dadri News : 7 किलो 400 ग्राम चरस सहित दो युवक काबू

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी : जिला पुलिस ने सांजरवास गांव के समीप 2 युवकों को 7 किलो 400 ग्राम चरस सहित काबू किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार देर शाम स्पेशल स्टाफ के एएसआई सुरेंद्र अपनी टीम के साथ हिंडोल मोड़ पर गांव सांवड़ में मौजूद था। इस दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि 2 युवक नशीला पदार्थ बेचने का काम करते हैं। जो अब सांजरवास बस अड्डा पर उतरकर रानीला की तरफ जाएंगे। अगर तुरंत दबिश दी जाए, तो दोनों नशीले पदार्थ सहित काबू आ सकते हैं।
सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद दो युवक रानीला रोड की तरफ आए। पुलिस ने उन दोनों को हिरासत में ले लिया तथा तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर दोनों युवकों से 7 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान बिहार के रामजस प्रसाद व रवि कुमार के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना बौंद कलां में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों युवक बिहार से चरस बेचने के लिए आए थे। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों नशीले पदार्थों की तस्करी का धंधा करते हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के दिशा-निर्देश पर दादरी पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत दर्जनों नशा तस्करों को काबू किया जा चुका है। दादरी जिले में पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS