Charkhi Dadri : अब दादरी में ही नशा छोड़ने के लिए जल्द मिलेगा उपचार व काउंसलिंग

Charkhi Dadri : अब दादरी में ही नशा छोड़ने के लिए जल्द मिलेगा उपचार व काउंसलिंग
X
  • युवाओं को नशे की गर्त से बचाने को खोला जाएगा अस्थायी परामर्श केंद्र
  • युवाओं को नशे के गलत परिणामों के प्रति जागरूक करने की जरूरत

Charkhi Dadri : नशे की चपेट में आ चुके लोगों को अब जिला में ही उपचार व काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी, इसलिए शहर में अस्थायी परामर्श केंद्र खोलने की योजना बनाई गई है। उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में आयोजित नार्को समन्वय कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पिछले काफी समय से देखा जा रहा है कि जिले में अब लोग नशे की चपेट में आ रहे हैं और ऐसे लोगों को भटकने से बचाने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है।

बैठक में इसको लेकर गहनता से विचार विमर्श किया और निर्णय लिया कि नशे की लत वाले लोगों को उपचार एवं काउंसलिंग की सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था की जाए। उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग एसडीएम नवीन कुमार के साथ इसको लेकर कार्य कर रहा है और जल्द शहर के नागरिक अस्पताल या मातृ एवं शिशु अस्पताल में सुविधा शुरू कर दी जाएगी। यहां नशेड़ियों का नशा छुड़वाने के लिए उपचार किया जाएगा तथा उन्हें दवाईयां भी दी जाएंगी व जरूरत के अनुसार उनकी काउंसलिंग भी की जाएगी।

युवाओं को नशे के गलत परिणामों के प्रति करें जागरूक

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द जिले में ब्लॉक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएं। शिक्षा विभाग की ओर से होने वाले कार्यक्रमों में विभागाध्यक्ष स्वयं भाग लें और युवाओं को नशे के गलत परिणामों को लेकर जागरूक करें। नशे की लत की शुरूआत में व्यवहारिक बदलाव आते हैं और अगर व्यवहारिक बदलाव को समय रहते समझ कर इलाज करवाया जाए तो व्यक्ति को नशे की गर्त में जाने से रोका जा सकता है, ऐसे में हर किसी को जागरूक होने की जरूरत है।

जिले को नशा व अपराध मुक्त बनाने को पुलिस उठा रही प्रभावी कदम

पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने बैठक में कहा कि जिले को नशा व अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और हाल ही में नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। बैठक में एसडीएम नवीन कुमार, डीएसपी अशोक कुमार, डीईओ कृष्णा फौगाट, डीआईपीआरओ संदीप हुड्डा, उपसिविल सर्जन डॉ. संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - CM Flying Raid : खाली पड़े पोल्ट्री फार्म में मारा छापा, पकड़ी अवैध पटाखा फैक्ट्री

Tags

Next Story