Charkhi Dadri : काकड़ौली हट्ठी से लापता किशोर मामले में थाने पहुंची पंचायत

- जल्द से जल्द किशोर को तलाश करने की मांग
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुई से कार में बैठाने वाले युवक पर जताया शक
Charkhi Dadri : गांव काकड़ौली हट्ठी से दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए किशोर मामले में ग्रामीण सोमवार को पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने जुई से कार में बैठाने वाले कार चालक पर शक जाहिर करते हुए मामले की जांच कर किशोर की तलाश करने की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि लापता किशोर को जल्द तलाश कर लिया जाएगा। साथ ही आरोपियों को भी काबू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले गांव काकड़ौली हट्ठी से संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय युवक दीपक लापता हो गया था, जिसकी शिकायत बाढ़ड़ा थाना पुलिस को दी गई और पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया था। दीपक की तलाश के दौरान सामने आया कि वह जुई से एक कार में सवार हुआ है और उसके बाद वह भिवानी रेलवे स्टेशन पहुंचा व वहां से नई दिल्ली पहुंच गया। लापता दीपक के पिता राजेश व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि वह जिस दिन लापता हुआ है, उस दिन वह जुई कस्बे में बाढ़ड़ा मोड़ पर खड़ा दिखाई दे रहा है और कई वाहन वहां से गुजरते हैं, वह किसी में चढ़ने का प्रयास नहीं करता। लेकिन उस दौरान एक कार वहां आती है और कार चालक बिना लिफ्ट मांगे कार को उसके पास लाकर रोक देता है और बिना कुछ पूछे उसे कार में बैठा लेता है।
उन्होंने कार चालक पर शक जाहिर करते हुए जांच की मांग की। वहीं कार चालक को पुलिस ने मौके पर बुलाया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बहल का रहने वाला है, वहां अपनी दुकान चलाता है। वह दुकान का सामान लेने दिल्ली जा रहा था, उसी दौरान लड़का खड़ा दिखाई दिया तो उसने लिफ्ट दे दी। कार चालक ने बताया कि वह उसे नहीं पहचानता और उसने उसे भिवानी रेलवे स्टेशन छोड़ दिया था। वहीं पुलिस लड़के की तलाश में दिल्ली पहुंची तो नई दिल्ली रेलवे स्टेश के आसपास सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई दिया है।
दिल्ली जाकर करेंगे सीसीटीवी फुटेज चेक : एसएचओ
बाढ़ड़ा एसएचओ कप्तान सिंह ने कहा कि लापता किशोर ने अपने घर से जाने से पहले एक पत्र छोड़ा है जिसमें उसने अपनी मर्जी से जाने व रुपए कमाकर लाने की बात लिखी है। परिजनों ने बहल निवासी कार चालक पर शक जाहिर किया है जिस पर दोनों पक्षों को बुलाकर बात की गई है। पुलिस की टीम किशोर के परिजनों व कार चालक को साथ लेकर दोबारा दिल्ली जाएगी और मामले की गहनता से जांच कर किशोर का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Charkhi Dadri : पटाखे बजाने पर बुलेट बाइक का काटा 40 हजार का चालान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS