Charkhi Dadri : बस सेवा न होने के कारण यात्रियों ने बस स्टैंड पर जड़ा ताला

- रानील, बास, बौंद, सांजरवास, निमड़ी व मालकोष से भिवानी के लिए बस सेवा नहीं
- एक घंटे तक बंद रहा बसों का आवागमन, अधिकारियों ने दिया बस चलाने का आश्वासन
Charkhi Dadri : जिले के दर्जनों गांवों में रोडवेज बस सेवा नहीं मिलने से गुस्साए विद्यार्थियों ने बस स्टैंड के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। विद्यार्थियों ने जिला पार्षद मोहित साहू के नेतृत्व में करीब एक घंटे तक बस स्टैंड पर ताला लगाए रखा तथा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद रोडवेज (Roadways) अधिकारियों ने बस चलाने का आश्वासन दिया तो विद्यार्थियों ने ताला खोला।
मंगलवार को मोहित साहू के नेतृत्व में गांव रानीला, रणकोली, फोगाट बौंद कला व नीमड़ी के सैकड़ों विद्यार्थी दादरी में एकत्रित हुए। उसके बाद शहर में विरोध प्रदर्शन किया तथा बस स्टैंड के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। विद्यार्थी ने कहा कि उनके गांव से दादरी रोडवेज डिपो से भिवानी के लिए मात्र एक बस का संचालन किया जाता है। उसके बाद दिनभर कोई बस गांव में नहीं आती। इन गांव के सैकड़ों विद्यार्थी भिवानी में पढ़ने के लिए जाते हैं, लेकिन रोडवेज बस नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मोहित ने कहा कि दादरी डिपो को नई बसें मिलने के बाद भी कोई बस इन गांवों में नहीं चलाई गई। महाप्रबंधक ने बच्चों की जायज मांग को लगातार अनदेखा किया तो मजबूरी में बस स्टैंड पर ताला लगाना पड़ा। बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी रोडवेज महाप्रबंधक द्वारा निजी बस संचालकों के हितों को साधने के लिए बस की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इसी तरह झज्जर-दादरी और रोहतक के रूटों पर भी बसों की भारी किल्लत है।
जान जोखिम में डाल रहे विद्यार्थी
विद्यार्थियों ने बताया कि बसों की किल्लत इतनी ज्यादा है कि बसों में भीड़ ज्यादा होने के कारण विद्यार्थियों को मजबूरीवश बसों की छतों पर यात्रा करनी पड़ती है, जो जान जोखिम में डालने जैसा है। भीड़ को देखकर अन्य वाहनों का इंतजार करें तो छात्र समय पर शिक्षण संस्थानों में नहीं पहुंच सकते और उन्हें वहां पर डाट फटकार खानी पड़ती है।
ताला बंदी की सूचना पर पहुंची पुलिस
बसों की किल्लत को लेकर विद्यार्थियों द्वारा बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर ताला लगाए जाने की सूचना मिलते ही एसपीओ कुलदीप मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने एसपीओ को ज्ञापन सौंपा। रोडवेज अधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में इन सभी गांवों में रोडवेज बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी जो भिवानी रूट पर चलेगी।
यह भी पढ़ें - Kaithal : इटली गए साले का लड़का बताकर ठगे 23 लाख
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS