Charkhi Dadri : सैनिक परिवार के बच्चों के लिए अग्निवीर में होगी सीधी भर्ती

Charkhi Dadri : सैनिक परिवार के बच्चों के लिए अग्निवीर में होगी सीधी भर्ती
X
उत्तर प्रदेश के जिला फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजिमेंटल सेंटर में यूएचक्यू कोटा के तहत 26 जून से 3 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, केवल सैनिक परिवारों के बच्चे इसमें भाग लेंगे।

Charkhi Dadri : उत्तर प्रदेश के जिला फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजिमेंटल सेंटर में यूएचक्यू कोटा के तहत 26 जून से 3 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) रैली का आयोजन होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, केवल सैनिक परिवारों के बच्चे इसमें भाग लेंगे।

दादरी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि अगले महीने होने वाली भर्ती में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (रिलेशनशिप व ओपन स्पोर्टसमैन), अग्निवीर ट्रेडमैन और अग्निवीर प्रशासन सहायक के पद राजपूत रेजिमेंटल के लिए है। भर्ती में युद्ध विधवा का एक पुत्र, सैनिक या पूर्व सैनिक का एक पुत्र या एक सगा भाई भाग ले सकता है। इसके लिए रेजिमेंटल केंद्र को कोई व्यक्तिगत आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवारों को रैली के दौरान राजपूत रेजिमेंटल सेंटर, फतेहगढ़ (यूपी) के करियप्पा मैदान में सीधे सुबह 4 बजे पहुंचना है।

कर्नल साकले ने बताया कि उम्मीदवारों को अपने साथ 12वीं या समकक्ष प्रमाण पत्र, फौज में स्थानांतरण या आर्मी छोड़ने का प्रमाणपत्र, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट जो कि संबंधित रिकॉर्ड कार्यालय के सीआरओ या एसआरओ द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए। इसमें अधिकारी का व्यक्तिगत नंबर, रैंक, नाम आदि का पूरा विवरण दर्शाया गया होना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी अन्य एजेंसी द्वारा जारी नियुक्ति प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Hisar : ऑनर किलिंग में महिला सहित 3 को उम्र कैद, सबूतों के अभाव में 3 बरी






Tags

Next Story