Charkhi Dadri : आग से दो एकड़ गेहूं की फसल राख, हजारों का नुकसान

Charkhi Dadri : आग से दो एकड़ गेहूं की फसल राख, हजारों का नुकसान
X
खेत में कटाई के बाद एकत्रित की गई गेहूं की पुलियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग से दो एकड़ की फसल राख हो गई। पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

Charkhi Dadri : गांव रामपुरा निवासी किसान पुरूषोत्तम के खेत में कटाई के बाद एकत्रित की गई गेहूं (Wheat) की पुलियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग से दो एकड़ की फसल राख हो गई। पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

पीड़ित किसान पुरूषोतम ने बताया कि उसने कटाई के बाद दो एकड़ की फसल एक जगह ढेर लगा दिया था। सुबह करीब पांच बजे पड़ोसी ने फोन पर खेत में आग लगी होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वह खेत में पहुंचा तो आधी फसल जल चुकी थी। उन्होंने फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी तथा अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन सूखी फसल व गर्मी की अधिकता के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया। जब तक फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक दो एकड़ की फसल राख हो चुकी थी। पीड़ित ने कहा कि आग से उसको हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें - बिजली का Current लगने से युवक की मौत, मिलन होटल में काम कर था मृतक प्रवासी मजदूर


Tags

Next Story