Charkhi Dadri : ऑडियो रिकॉडिंर्ग के जरिए युवक को मिली पंजाबी भाषा में धमकी

Charkhi Dadri : ऑडियो रिकॉडिंर्ग के जरिए युवक को मिली पंजाबी भाषा में धमकी
X
गांव डाढी बाना निवासी एक युवक को व्हाट्सएप पर ऑडियो रिकॉडिंर्ग के जरिए धमकी दी गई। युवक ने झोझू कलां थाना पुलिस को शिकायत देकर धमकी भेजने वाले के खिलाफ शिकायत दी। झोझू कलां थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

Charkhi Dadri : गांव डाढी बाना निवासी एक युवक को व्हाट्सएप पर ऑडियो रिकॉडिंर्ग के जरिए धमकी दी गई। युवक ने झोझू कलां थाना पुलिस को शिकायत देकर धमकी भेजने वाले के खिलाफ शिकायत दी। झोझू कलां थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में गांव डाढी बाना निवासी विनित ने बताया कि उसने बखरीजा थाना निजामपूर जिला महेंद्रगढ़ में एक प्राइवेट लिमिटिड कंपनी का काम ले रखा है। उसने बताया कि वह अब अपने घर पर आया हुआ था। इस दौरान उसे व्हाट्सएप्प के जरिए कई कॉल प्राप्त हुई। बाद में उसे तीन ऑडियो रिकॉडिंर्ग भेजी गई, जिसमें उसे पंजाबी भाषा में धमकी दी गई है। उसने पुलिस को शिकायत देकर ऑडियो रिकॉडिंर्ग भेजने वाले का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -Captain Abhimanyu बोले : मोदी की गारंटी पर देश की जनता को अटूट विश्वास, 3 राज्यों के चुनाव परिणाम ने किया साबित

Tags

Next Story