Charkhi Dadri : सेना में भर्ती करवाने के नाम पर युवक को लगाई लाखों की चपत

Charkhi Dadri : गांव धनासरी निवासी एक व्यक्ति को उसके बेटे को सेना में भर्ती करवाने के नाम पर ढाई लाख रुपए की चपत लगाई गई। पीड़ित ने दादरी पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत दी, जिसके बाद बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव धनासरी निवासी कर्ण सिंह ने बताया कि 2017 में भारतीय सेना में कार्यरत राजस्थान निवासी व्यक्ति उसके घर पर आया और उसने कहा कि कोई लड़का हो तो वह सेना में भर्ती करवा देगा, उसकी अच्छी जान पहचान है। जिसके बदले पांच लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे, जिसमें ढाई लाख पहले व ढाई लाख बाद में देने होंगे। उक्त व्यक्ति उसके भांजे की जान पहचान का था और उसका बेटा पढ़ा लिखा और बेरोजगार था, इसलिए वह उसकी बातों में आ गया और उसने 50 हजार रुपए अपने भांजे के सामने उसे दे दिए। दो लाख रुपए बाद में उसके कहे अनुसार अलग-अलग बैंक खातों में डाल दिए। काफी दिनों तक वह भर्ती लेट होने व दूसरे बहाने बनाकर टालता रहा और कहा कि आपका बेटा भर्ती नहीं होगा तो ब्याज समेत रुपए वापस दूंगा।
लेकिन बाद में वह रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। मार्च 2023 में उसने दादरी पुलिस को शिकायत दी तो वहां से बाढ़ड़ा थाना पुलिस को मार्क कर दिया गया। उस दौरान उसने पुलिस के समक्ष 15 दिन में रुपए लौटाने की बात कही। लेकिन उसके बावजूद रुपए नहीं दिए और उसने मई 2023 में दोबारा पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी लेकिन जांच अधिकारी ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर उसके रुपए दिलाने व उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Sonipat : स्कूटी सवार युवकों से कहासुनी में चचेरे भाइयों को मारी गोली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS