Charkhi Dadri : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

Charkhi Dadri : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
X
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों को शांत करने का किया प्रयास
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

Charkhi Dadri : रावलधी गांव के बस स्टैंड पर ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव रोड पर रखकर दादरी रोहतक मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। हादसे के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी अनुसार सोमवार शाम करीब 7 बजे गांव रावलधी निवासी पवन कुमार मंदिर में पूजा कर घर के लिए निकला था। जब वह रोड क्रॉस कर रहा था तो दादरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। दुर्घटना में पवन की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन जब काफी देर तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची तो गुस्साए ग्रामीणों ने शव रोड के बीच में रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि ओवरलोड ट्रक व डंपर दिनभर गांव के बीच से गुजरते रहते हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से पर्याप्त स्पीड ब्रेकर का निर्माण नहीं किया गया। ओवरलोड वाहन तेज गति से निकलते हैं, रोड के साथ रिहायसी कॉलोनी होने के कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित कर दिया गया था लेकिन पुलिस एक घंटे बाद पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पवन खेती बाड़ी का काम करता था तथा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद घर की तरफ जा रहा था, इस दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Jind : तिजोरी काटकर लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

Tags

Next Story