Charkhi Dadri : नहर में डूबा राजस्थान का युवक, 16 घंटे बाद मिला शव

Charkhi Dadri : नहर में डूबा राजस्थान का युवक, 16 घंटे बाद मिला शव
X
गांव मांढी पिरानू में रिश्तेदारी में आया व्यक्ति मांढी पिरानू के समीप लाेहारू नहर में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 16 घंटे बाद युवक का शव नहर में मिला। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Charkhi Dadri : बीती देर शाम गांव मांढी पिरानू में रिश्तेदारी में आया व्यक्ति मांढी पिरानू के समीप लाेहारू नहर में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सर्च अभियान चलाया। लेकिन अंधेरा होने व पानी अधिक होने के कारण शव नहीं मिला। वहीं पीछे से पानी को बंद करवाया गया और शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी कप्तान सिंह टीम सहित मौके प पहुंचे और दोबारा सर्च अभियान चलाया। घटना के करीब 16 घंटे बाद युवक का शव मिला, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल भेजा गया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

बता दें कि राजस्थान के लांबा गाेठड़ा निवासी करीब 38 वर्षीय संजय मांढी पिरानू में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था तथा देर शाम संदिग्ध परिस्थितियाें में नहर में डूब गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण, सिंचाई विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन लाेहारू कैनाल में पानी ज्यादा हाेने व बहाव तेज हाेने के कारण व्यक्ति नहीं मिला। वहीं शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पंप हाउस नंबर छह पर सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। घटना के करीब 16 घंटे बाद व्यक्ति जहां डूबा था, उसका शव उससे करीब 100 मीटर आगे नहर में पड़ी एक लकड़ी में अटका हुआ मिला। इसके बाद शव को बाहर निकलवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने बताया कि व्यक्ति पैर फिसलने के कारण नहर में गिरा था और परिजनों के बयान पर मामले में कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें - Mool Chand Sharma बोले : प्रदेश के सरकारी संस्थानों व विश्वविद्यालयों में 35 प्रतिशत सीटें खाली

Tags

Next Story