चरखी दादरी जिला परिषद चुनाव: BJP के मनदीप चेयरमैन व रमेश देवी बनी वाइस चेयरपर्सन

चरखी दादरी: लंबी जद्दोजहद के बाद चरखी दादरी जिला परिषद का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा समर्थित मनदीप डालावास ने जजपा समर्थित रविंद्र चरखी को एक वोट से हराया। वहीं, रमेश देवी निर्विरोध वाइस चेयरपर्सन चुनी गई। चार ब्लॉक समिति चुनाव में जीत के बाद भाजपा ने जिला परिषद चेयरमैन चुनाव में जीत हासिल कर परचम लहराया है।
जिला बनने के बाद पहली बार जिला परिषद का चुनाव हुआ था। जिसमें कुल 11 जिला पार्षद चुने गए हैं। जिला परिषद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के लिए पहले 24 दिसंबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन एक भी पार्षद मीटिंग में नहीं पहुंचने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया तथा अगली तिथि 18 जनवरी रखी गई थी। 18 जनवरी को भी पार्षद मीटिंग में नहीं पहुंचे, तो 23 जनवरी चुनाव की तिथि मुकर्रर की गई थी। चेयरमैन चुनाव के लिए भाजपा व जजपा के बीच सीधा मुकाबला था।
दोनों ही दलों के नेता अपने समर्थकों को चेयरमैन का ताज पहनाना चाह रहे थे। भाजपा ने प्रदेश जिला प्रभारी कमल यादव, तो जजपा ने दिग्विजय सिंह चौटाला को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन पहली दो मीटिंग में किसी भी दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की वजह से चुनाव स्थगित हुआ था। सोमवार को सभी निर्वाचित जिला पार्षद मीटिंग के लिए पहुंच गए, जिसमें भाजपा की तरफ से मनदीप डालावास व जजपा की तरफ से रविंद्र चरखी ने चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरा। वहीं, रमेश देवी ने वाइस चेयरपर्सन की दावेदारी जताई। रमेश देवी के मुकाबले किसी भी पार्षद ने नामांकन नहीं भरा, तो वे निर्विरोध चुनी गई।
चेयरमैन पद के लिए मनदीप व रविंद्र के बीच मतदान हुआ, जिसमें भाजपा समर्थक मनदीप को 6 व जजपा समर्थक रविंद्र को 5 मत हासिल हुए। मनदीप ने 1 वोट से चुनाव जीता।
दिग्विजय सिंह चौटाला पहुंचे दादरी
जिला परिषद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला सोमवार सुबह ही दादरी पहुंच गए थे। जजपा नेताओं को पूरी उम्मीद थी कि उनका समर्थक ही चेयरमैन पद का चुनाव जीतेगा। चुनाव परिणाम तक जजपा नेता दादरी में रहे। जजपा को भाजपा की तरफ से एक क्रॉस वोट होने उम्मीद थी।
जिला प्रभारी कमल यादव ने बनाई रणनीति
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं दादरी जिला प्रभारी कमल यादव को जिला परिषद के चुनाव की कमान सौंपी गई थी, जिनके प्रयास से 3 दिन पूर्व एक निर्दलीय पार्षद की बीजेपी में एंट्री करवाई गई थी। इस पार्षद के आगमन के बाद भाजपा समर्थक पार्षदों की संख्या बहुमत हासिल कर गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS