Panipat में एक हफ्ते के अंदर चाेरों ने दूसरी बार एटीएम मशीन उखाड़ी

पानीपत। समालखा में लूटपाट (Looting) व चोरी की वारदातें आम हो गई है। चोरों द्वारा एक हफ्ते के अंदर दो बैंकों के एटीएम (ATM) मशीनों को उखाड़ लिया गया लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है जिससे चोरों के लगातार हौसले बढ़ रहे है। बीती रात्रि चोरों ने समालखा के चुलकाना रोड से यूनियन बैंक के एटीएम मशीन को उखाड़ा । एटीएम मशीन के चोरी करने से पहले चोरों ने पुराना थाना रोड से एक बोलेरो गाड़ी को चुराया । एक हफ्ता पहले चोरों ने सर्विस लेन से आंध्रा बैंक के एटीएम को उखड़ा था।
चोरी की घटना के बाद डीएसपी, चौकी इंचार्ज ,थाना प्रभारी सीआईए पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की, जिसमें चोरों ने एटीएम के बाहर लगे शीशे के गेट को तोड़ रखा था। वही बिजली सप्लाई के तार को भी काट रखा था। जहां एटीएम लगा है उसके आसपास कई रिहायशी मकान है लेकिन चोरी की वारदात का किसी को नहीं पता चल पाया। वही एटीएम के बाहर कोई भी कैमरा नहीं लगा हुआ था। आसपास लगे कैमरे भी बंद पड़े थे।
पुराना थाना रोड से चोरी हुई बोलेरो गाड़ी के मालिक ने चौकी पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें जीपीआरएस सिस्टम लगा हुआ था, जिसके सहारे पुलिस ने लोकेशन निकाली और गन्नौर एरिया से गाड़ी को बरामद किया। वहीं समालखा के गांव छदीया के पास फटा हुआ एटीएम मिला। एटीएम मशीन में कितना कैश था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
शहर में कई एटीएम ऐसे है जिन पर रात के समय कोई भी मौजूद नहीं रहता। कई एटीएम पर कैमरे भी नही है। बैंक अधिकारियों की लापरवाही से चोरी की घटना बढ़ रही है थाना पुलिस सुरक्षा के लंबे-लंबे दावे कर रही है लेकिन लगातार लूटपाट की घटनाओं से पुलिस के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पुलिस चोरो की तलाश में भाग दौड़ कर रही है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश जारी है। और रात के समय पुलिस गश्त को ओर बढ़ाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS