चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय : एक अक्टूबर से होगी B.Ed फाइनल की परीक्षाएं

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Bansi Lal University) की बीएड एवं स्पेशल बीएड फाइनल की परीक्षाएं (Examinations) एक अक्टूबर से प्रारंभ होंगी। इन परीक्षाओं को सरकार (Government) द्वारा जारी नियम एवं निर्देशानुसार संचालित किया जाएगा। ये परीक्षाएं दो सत्रों में प्रात कालीन एवं सायंकालीन में आयोजित की जाएगी। ये जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.पवन गुप्ता ने प्रेस को जारी बयान में दी है।
उन्होंने बताया कि दोनों जिलों में 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जिनमें लगभग 4100 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। स्नातक एवं स्नातकोत्तर की स्पेशल एवं मर्सी चांस की परीक्षा 25 सितंबर से होंगी। बीएड एवं स्पेशल बीएड की रिअपीयर एवं मर्सी और स्पेशल चांस की परीक्षाएं एक अक्टूबर से ही होंगीं। सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा के पहले व परीक्षा के बाद सैनेटाइज किया जाएगा। परीक्षा कर्मियों एवं परीक्षार्थियों को सैनेटाइज एवं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में जाने दिया जाएगा। विद्यार्थी मास्क लगाकर परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि अब तक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सफल एवं नकल रहित संचालित हुई हैं। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.आरके मित्तल के कुशल नेतृत्व एवं कुलसचिव डॉ.जितेन्द्र भारद्वाज के कुशल मार्गदर्शन में नकल रहित परीक्षाओं के सफल संचालन को कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बावजूद भी नकल रहित परीक्षाओं के सफल संचालन में विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों, प्राध्यापकों, परीक्षा कर्मियों एवं विद्यार्थियों के पूर्ण सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि जिस विद्यार्थी की कोई भी स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत या कोरोना से संबंधित लक्षण हैं तो वह परीक्षा ना दे, विश्वविद्यालय द्वारा उसे परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय सरकार के नियमानुसार विद्यार्थियों के हितों के प्रति पूर्णतया गंभीर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS