चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय : CRSU ने यूजी व पीजी परीक्षा को लेकर शेडयूल जारी

चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय : CRSU ने यूजी व पीजी परीक्षा को लेकर शेडयूल जारी
X
विश्वविद्यालय में तीन और संबंधित कालेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं कराने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं।

जींद। चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU) के टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) और उसके अधीन आने वाले जिले के डिग्री कालेजों में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) व पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।

यूजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 जनवरी से 15 फरवरी तक, यूजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 जनवरी से 16 फरवरी तक और यूजी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 जनवरी से 13 फरवरी तक ली जाएंगी। वहीं पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 27 जनवरी तक और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 जनवरी से छह फरवरी तक होंगी।

वीसी डा. रणपाल सिंह ने बताया कि परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो चुका है। विश्वविद्यालय में तीन और संबंधित कालेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं कराने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं।

Tags

Next Story