चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय : आठ से 11 सितंबर तक होगी यूएमसी केसों की सुनवाई

हरिभूमि न्यूज. जींद
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU) के उपपरीक्षा नियंत्रक डा. अनुपम भाटिया ने जिन विद्यार्थियों की यूएमसी बनी है उसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2020-21 सत्र समेस्टर 1, 3, 5 में बने हुए यूएमसी केसो की सनवाई कमेटी द्वारा आठ से 11 सितंबर के बीच प्रतिदिन लगभग 200 विद्यार्थियों की सुनवाई की जाएगी।
आठ सितंबर सुबह 10 बजे से जिन विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षा देते हुए यूएमसी बनी थी एमए, एमकॉम, एमएससी, बीबीए, बीसीए, बीटीएम की ऑनलाइन पेपर के दौरान यूएमसी बनी थी उनकी सुनवाई की जाएगी। बीए के प्रथम 100 विद्यार्थियों की आठ सितंबर दोपहर दो बजे से सुनवाई की जाएगी। 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से बीए के क्रम संख्या 101 से 250 एवं दोपहर 2 बजे बजे से क्रम संख्या 251 से क्रम संख्या 417 तक के विद्यार्थियों की सुनवाई की जाएगी। 10 सितंबर प्रात: 10 बजे से बीएससी ऑनलाइन एग्जाम क्रम संख्या 1 से क्रम संख्या 100 तक एवं दोपहर 2 बजे क्रम संख्या 101 से क्रम संख्या 196 तक की सुनवाई की जाएगी।
11 सितंबर सुबह बीकॉम ऑनलाइन के विद्यार्थियों की 10 बजे क्रम संख्या 1 से 70 एवं दोपहर 2 बजे बजे से क्रम संख्या 71 से क्रम संख्या 143 तक की सुनवाई की जाएगी। विद्यार्थी अपनी क्रम संख्या व सुनवाई की तिथि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। जो विद्यार्थी किसी कारण से कमेटी के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकते हैं वह 6 सितंबर 2021 तक अपनी सफाई में सीओई एट द रेट ऑफ सीआरएसयू डॉट एसी डॉट इन पर मेल पर अपना पक्ष भेज सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS