चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय : अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के विद्यार्थियों को मर्सी चांस

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय : अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के विद्यार्थियों को मर्सी चांस
X
परीक्षा उप नियंत्रक डा. अनुपम भाटिया ने बताया कि कुछ विद्यार्थी जो डिग्री पूरी नहीं कर पाए उनकी मांग आई थी। वीसी प्रो. रणपाल ने छात्र हित में मर्सी चांस देने का फैसला लिया है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Ranbir Singh University) ने किन्हीं कारणों से अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाने वाले अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को मर्सी चांस (Mercy Chance) का मौका दिया है। इसके लिए विद्यार्थी एक जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आठ जुलाई तक 500 रुपये और 15 जुलाई तक आवेदन करने पर एक हजार रुपये लेट फीस देनी होगी।

परीक्षा उप नियंत्रक डा. अनुपम भाटिया ने बताया कि कुछ विद्यार्थी जो डिग्री पूरी नहीं कर पाए उनकी मांग आई थी। वीसी प्रो. रणपाल ने छात्र हित में मर्सी चांस देने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय से संबंधित कालेजों के अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीएड व अन्य कोर्स के विद्यार्थी जिनकी किन्हीं कारणों से डिग्री पूरी नहीं हो पाई। वे री-अपीयर की परीक्षा देने के लिए मर्सी चांस का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए एक जुलाई तक आवेदन करें। उसके बाद 15 जुलाई तक लेट फीस लगेगी। फीस जमा कराने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है।

Tags

Next Story