एफआईआर से नाम हटवाने का झांसा दे ठगे चार लाख

हरियाणा के जींद में हत्या के मामले में नामजद युवक का नाम एफआईआर से हटवाने का झांसा दे चार लाख तीन हजार रुपये हड़पने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव डूमरखां कलां निवासी ऊषा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 18 अप्रैल 2019 को उचाना थाना इलाके में युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसमें उसके बेटे रमन का भी नाम था। वह अपने बेटे को मुकद्दमें से निकलवाने की कौशिश कर रही थी तो उसी दौरान उसका संपर्क अमित नाम के युवक से हुआ। अमित ने उसे बताया कि उसकी पुलिस में अच्छी जान-पहचान है और वह उसके बेटे का नाम एफआईआर से हटवा देगा।
जिसकी एवज में अमित ने उस से चार लाख तीन हजार रुपये की राशि ले ली। बावजूद इसके उसके बेटे का नाम एफआईआर से नहीं हटा। जब उसने राशि वापस मांगी तो अमित ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने ऊषा की शिकायत पर अमित के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सदर थाना के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि महिला ने एक व्यक्ति पर उसके बेटे के खिलाफ दर्ज मुकद्दमें से उसका नाम हटवाने की एवज में रुपये लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS