कोरियर ब्याय से ठगी : 50 हजार की घड़ी मंगवाई, पैकेट में 500-500 के नकली नोट थमाकर भागा ग्राहक

कोरियर ब्याय से ठगी : 50 हजार की घड़ी मंगवाई, पैकेट में 500-500 के नकली नोट थमाकर भागा ग्राहक
X
जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पानीपत

पानीपत जिले में एक कोरियर ब्यॉय के साथ 50 हजार की ठगी कर ली। गौरतलब है कि एक ग्राहक ने एक कंपनी से आईफोन की 50 हजार कीमत की स्मार्ट वॉच ऑर्डर की। डिलीवरी ब्यॉय ने उसे बाय हैंड यह कोरियर पकड़ाया। बदले में ग्राहक जल्दबाजी का बहाना लगाकर उसकी तरफ एक पैकेट में रुपए होने की बात कहकर फेंक कर फरार हो गया। पैकेट में 500-500 के नकली नोट थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में मनीष कुमार ने बताया कि वह कच्चा कैंप बसंत नगर का रहने वाला है। वह एक कंपनी में डिलिवरी ब्यॉय के रूप में काम करता है। वह रोजाना की तरह बुधवार को भी कोरियर देने गया था। शाम करीब 4 बजे वह विराट नगर फेस-2, राधा रमन मंदिर के सामने ग्राहक को पैकेट कस्टमर को देने गया था। वहां ग्राहक ने जल्दबाजी दिखाते हुए फटाफटा उससे पैकेट ले लिया। इसके बाद वह एक बंद पैकेट मनीष की तरफ फेंक कर चला गया। मगर वह कहने लगा कि पैकेट में रुपए पूरे हैं गिन लेना। मैं जल्दी में हूं। मनीष ने पैकेट फाड़ा तो देखा कि उसमें 500-500 के नकली नोट थे।

Tags

Next Story