फीड बनाने वाली पोल्ट्री फर्म से धोखाधड़ी : घटिया प्रीमिक्स सप्लाई कर करोड़ों का चूना लगाया, कंपनी के पांच अधिकारियों पर मामला दर्ज

हरिभूमि न्यूज. जींद
घटिया पोल्ट्री दवाइयां, फीड सप्लीमेंट, विटामिन तथा मिनरल सप्लाई कर करोडों रुपये का नुकसान पहुंचाने पर शहर थाना सफीदों पुलिस ने कंपनी समेत उसके पांच अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधडी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देवेंद्र फीड प्राइवेट लिमिटेड गांव जयुपर के निदेशक जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी फर्म पोल्ट्री फीड बनाने का कार्य करती है। जिसके साथ तीन अन्य फर्म जुडी हुई है जो प्रोडेक्ट तैयार कर सील बंद कर बेचती है। वर्ष 2018 में सुनील मैडिकोज सफीदों के बलविंद्र सिंह ने चैमबांड कैमिकल लिमिटेड मुम्बई के एमडी समीर शाह, जीएम डीके सिंह, एनएसएम विनोद मिश्रा, डीजीएम राजेश बिष्ट से मुलाकात करवाई। आरोपितों ने बताया कि उनका प्रीमिक्स उच्च कोटि का है। अच्छे परिणामों की गारंटी कंपनी की है। जिस पर उसने पोल्ट्री फीड के लिए विटामिन प्रीमिक्स खरीदने के लिए एग्रीमेंट कर लिया और विटामिन प्रीमिक्स को खरीदना शुरु कर दिया। जिसके चलते पोल्ट्री फिड की गुणवत्ता गिरती चली गई।
खरीदे गए विटामिन प्रीमिक्स के सैंपल उन्होंने सिंगापुर लैबोरेटरी तथा दिल्ली लैबोरेटरी भेजे। जिनकी गुणवत्ता निम्न स्तर की पाई गई। काफी मात्रा में उनका तैयार माल अटक गया और उनकी फर्म को नौ से दस करोड का आर्थिक नुकसान हुआ। जिस पर उन्होंने चैमबांड कंपनी के कर्ताधर्ताओं से संपर्क साधा और घटिया किस्म का प्रीमिक्स विटामिन होने की बात कही। जिस पर आरोपितों ने बचा हुआ स्टॉक वापस लेने की बात कही। काफी बार संपर्क साधने के बाद भी न तो स्टॉक वापस हुआ और न ही उनकी राशि लौटाने से मना कर दिया। शहर थाना सफीदों पुलिस ने जितेंद्र की शिकायत पर चैमबांड कैमिकल लिमिटेड कंपनी के एमडी समीर शाह, जीएम डीके सिंह, एनएसएम विनोद मिश्रा, डीजीएम राजेश बिष्ट के खिलाफ अमानत में ख्यानत, धोखाधडी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर थाना सफीदों के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कंपनी व उसके पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS