हरियाणा में यहां बनेगा चेक डैम, 4.95 वर्ग किमी के जलग्रहण क्षेत्र के बरसाती पानी का होगा सदुपयोग

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
हरियाणा-राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित गांव मूसनोता की पहाड़िया में 1050 मीटर लंबी क्रीक से 4.95 वर्ग किलोमीटर जलग्रहण क्षेत्र के पानी को सीमेंट कंक्रीट का पक्का बांध बनाने के कार्य सोमवार को शुरू हुआ। इसका शिलान्यास नांगल चौधरी के विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर डा. अभय सिंह यादव ने नारियल फोड़कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरु जल सेवाएं परिमंडल नारनौल के अधीक्षक अभियंता इंजिनियर राजेश कुमार खत्री ने की।
विधायक ने बताया कि इस पक्के बांध की जमीन से ऊपर 16 मीटर ऊंचाई होगी। नींव से इस बांध की ऊंचाई 19 मीटर होगी। वहीं इस बांध की ऊपर से चौड़ाई दो मीटर तथा नीचे से चौड़ाई 18 मीटर होगी। इस बांध की ऊपर से लंबाई 84 मीटर तथा तलहेटी में इसकी लंबाई 34 मीटर होगी। बांध के दोनों तरफ 22-22 मीटर पक्का फर्श बनाने का भी प्रावधान है। पहाड़ के ढीले पत्थरों को रोकने के लिए भी शॉट क्रिटिंग जैसी न्यूनतम तकनीक का प्रावधान किया गया है। बरसात के मौसम में यदि यह आधुनिक तकनीक से बनने वाला बांध पानी से लबालब हो जाता है तो सिंचाई के लिए 1000 मिलीमीटर व्यास का स्टील पाइप द्वारा पानी निकासी का भी प्रावधान किया गया है। इस बांध के कार्य पूरा होने के उपरांत नांगल चौधरी विधानसभा के कई गांव में निरंतर गिर रहे भूमिगत जलस्तर में सुधार होगा तथा वन्यजीवों का भी संरक्षण एवं संवर्धन होगा।
विधायक ने बताया कि उनके कार्यकाल में नहरी तंत्र को सुधारने के लिए अथक प्रयास करके वर्षों से नाकारा पड़ी उठान सिंचाई प्रणाली के पंप हाउसों के नवीनीकरण के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से 143 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई तथा क्षेत्र के सभी सूखे पड़े जोहड़ों को नहरी पानी से भरने के लिए करोड़ों रुपये की राशि मंजूर करवाकर पाइप लाइन दबाने का कार्य किया। बरसात के दिनों में जो पानी सिरसा, हिसार, रोहतक व झज्जर आदि क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा करता था, उस पानी को इस क्षेत्र में लाने का सार्थक प्रयास किया तथा दोहान नदी एवं कृष्णावती नदी को कई जगहों से पाइप लाइन दबाकर उपरोक्त दोनों नदियों में लगातार कई महीने पानी चलाने का सार्थक काम किया।
गत दिनों भी मुख्यमंत्री से मिलकर इस सूखाग्रस्त क्षेत्र में नांगल चौधरी क्षेत्र के विभिन्न गांव में सिंचाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए सीमेंट कंक्रीट के पक्के टैंक बना कर सूक्ष्म इकाई प्रणाली द्वारा निजी भूमि को सिंचित करने का एक आधुनिक प्रोजेक्ट भी शीघ्र अति शीघ्र स्वीकृत करवा कर क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन सौगात के रूप में दिया जाएगा। जिन गांव में अभी तक नहरी पानी नहीं पहुंचा है उसके लिए भी सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर नहरी पानी पहुंचाने के लिए प्रोजेक्ट बनवाए जा रहे हैं तथा आने वाले कुछ ही समय में नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में नहरी पानी की उपलब्धता के नए आयाम साबित होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS