19 जून से चलेंगी चेतक और जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, देखें रूट

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बंद की चेतक एक्सप्रेस एवं जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दोबारा से 19 जून से चालू की जाएंगी। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मुनीष भार्गव ने बताया कि गाड़ी संख्या 02994 उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा 02993 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर यानि चेतक स्पेशल एक्सप्रेस को 19 जून से पुन: चालू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 02065/02066 जनशताब्दी स्पेशल को भी 19 जून से पुन: चलाया जा रहा है।
जनशताब्दी स्पेशल सप्ताह के पांच दिन सोम, मंगल, बुध, शुक्र एवं शनि को संचालित होगी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के व्यापक हो जाने पर गत 12 मई को रेलवे के जयपुर मंडल की ओर से कई ट्रेनों का रद्दीकरण किया गया था, लेकिन अब कोरोना के केस पुन: कम हो जाने पर हालात सामान्य बनने लगे हैं तथा लॉकडाउन में भी सरकार द्वारा निरंतर छूट दी जा रही है। इसी के मद्देनजर उक्त दोनों ट्रेनों का अस्थाई रद्दीकरण रद्द करके इन्हें पुन: संचालित किया जा रहा है। उम्मीद है अन्य ट्रेनों का संचालन भी शीघ्र ही किया जाएगा, जिससे इलाके की जनता को रेल सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS