विशाल जूड की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री ने फिर की विदेश मंत्री से बात

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आस्ट्रेलिया की जेल में बंद करनाल के युवक विशाल जूड की रिहाई के लिए लगातार प्रयास जारी हैं और वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर से विशाल जूड की रिहाई के संबंध में दोबारा बातचीत करके आस्ट्रेलिया के हाईकमीशन से इस मामले में हस्तक्षेप कर विशाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करेंगे।
मुख्यमंत्री ने मनाली में अपने दौरे के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई में रहने वाले प्रवासी भारतीयों एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों से वर्चुअल बैठक कर कोविड-19 महामारी के दौरान उनके द्वारा भारत में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य स्वास्थ्यर उपकरण भेज कर की गई मदद के लिए धन्यवाद किया। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ व अन्य पदाधिकारी भी इस वर्चुअल बैठक से जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशाल की रिहाई के संबंध में उन्होंने पहले ही विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से बात की है और उन्होंने विदेश मंत्रालय व ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायोग की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों में बसे हरियाणवियों के हितों के लिए हरियाणा सरकार हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है। वर्तमान राज्य सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है और यदि विदेशों में प्रवासी हरियाणवियों को किसी प्रकार की कोई समस्या आएगी तो हरियाणा सरकार कानूनी सहायता देने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने प्रवासी हरियाणवियों और विदेशी निवेशकों को हरियाणा में निवेश करने के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पिछले साढे छह वर्षों में हरियाणा डिजिटलीकरण की ओर बढ़ा है। हरियाणा को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए ईज ऑफ डुइंग बिजनेस, नए उद्योगों की स्थापना के लिए सिंगल-विंडो क्लीयरेंस सिस्टम जैसे कई प्रयास किए गए हैं। ये सभी कदम हरियाणा में निवेशकों को लुभाने के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS