मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को दिए 'हाई अलर्ट' पर रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को दिए हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
X
मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई घटनाओं के मद्देनजर बुलाई उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को 'हाई अलर्ट' पर रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि राज्य में कानून व्यवस्था किसी भी स्थिति में न बिगड़े।

मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई घटनाओं के मद्देनजर बुलाई उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान मुख्य सचिव विजय वर्धन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Tags

Next Story