एक्शन मोड में Cm Khattar : गन्नौर में एसटीपी दौरा कर अधिकारियों से बोले- पानी की रीसाइक्लिंग के साथ रीयूज भी करें सुनिश्चित

एक्शन मोड में Cm Khattar : गन्नौर में एसटीपी दौरा कर अधिकारियों से बोले- पानी की रीसाइक्लिंग के साथ रीयूज भी करें सुनिश्चित
X
अधिकारियो ने सीएम को बताया कि 20 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसको पहले जहां 16 एमएलडी था , लेकिन अब इस को 10 एमएलडी बढ़ाते हुए 26 एमएलडी कर दिया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बाद दोपहर गन्नौर के बडी औद्योगिक क्षेत्र में 27 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के लिए अचानक से पहुंचे । इस दौरान मुख्यमंत्री ने 1255 एकड़ भूमि में तैयार हो रहे प्लांट का निरीक्षण किया।

मौके पर अधिकारियो ने सीएम को बताया कि 20 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसको पहले जहां 16 एमएलडी था , लेकिन अब इस को 10 एमएलडी बढ़ाते हुए 26 एमएलडी कर दिया गया है। जिसके संपूर्ण निर्माण कार्य को आगामी एक वर्ष के पूर्ण कर लिया जाएगा , इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूर्ण होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले गंदे पानी की सफाई होने पर ड्रेन नंबर 8 में छोड़ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के फैसलों के सीईटीपी प्लांट के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश और 7 दिन में एसटीपी की पूरी जानकारी व खर्च का ब्यौरा मागा। मुख्यमंत्री मनोहर ने अधिकारियों को सीटीपी में 10 एमएलडी का कार्य भी शीघ्र निपटान के लिए आदेश दिए हैं।

Tags

Next Story