मुख्यमंत्री मनोहर लाल ई-रिक्शा में बैठ कर चल पड़े, सुरक्षा कर्मियों में मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ई-रिक्शा में बैठ कर चल पड़े, सुरक्षा कर्मियों में मचा हड़कंप
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) सोमवार को गुरुग्राम में परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरन उन्होंने प्रोजेक्ट परिवर्तन" लॉन्च किया।

गुरुग्राम में सुरक्षाकर्मियों में उस समय हड़कंप मच गया जब बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ई-रिक्शा में बैठ कर चल पड़े। ई-रिक्शा चालक को किराया देकर सीएम राजीव चौक से पहले उतर गए इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल परियोजनाओं का उद्घाटन करने गुरुग्राम पहुंचे थे।

गुरुग्राम में "प्रोजेक्ट परिवर्तन" लॉन्च करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रोजेक्ट "परिवर्तन" के तहत अगले 10 सालों में डीजल और पेट्रोल के रिक्शा को बंद करके सिर्फ ई-रिक्शा ही संचालित करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा खरीदने के लिए जहां लोगों को बैंकों से लोन मिलेगा, वहीं ई-रिक्शा की डिमांड से ऑटो इंडस्ट्री से को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई-रिक्शा में सफर भी किया।


Tags

Next Story