मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात, प्रदेश के हालातों पर की विस्तार से चर्चा

देशभर में कोविड की दूसरी लहर और अब ब्लैक फंगस महामारी हरियाणावासियों के लिए भी खासी मुसीबत बनी हुई है।कोविड की दूसरी लहर की इस चुनौती में जहां लाकडाउन के कारण लोग घरों तक कैद होकर रह गए हैं, वहीं सूबे मुख्यमंत्री इस चुनौती के बावजूद फील्ड में खुद उतरकर इस दिशा में चल रहे काम की समीक्षा के कारण कई जिलों में कामकाज समय से पहले हो गया है। वहीं दूसरी ओर, सीएम मनोहरलाल की सक्रियता विपक्षी नेताओं के गले नहीं उतर रही है। इस बीच सोमवार को सीएम गुरुग्राम पहुंचे और वहां से दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ में मुलाकात कर प्रदेश के हालात के बारे में विस्तार से चर्चा की है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शाह के आवास पर सीएम हरियाणा की चर्चा में शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर में राज्य के अंदर हालात, मरीजों की संख्या इस दिशा में उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी है। इतना ही नहीं पानीपत, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि कईं शहरों में बैड्स की अतिरिक्त व्यवस्था, आक्सीजन की सप्लाई सहित सभी तथ्यों की जानकारी वरिष्ठ नेता अमित शाह को दी है। इसके अलावा एक दिन पहले हिसार में अस्पताल की शुरुआत के मौके पर किसानों की ओर से आंदोलन, लाठीचार्ज औऱ बाद में देर रात पूरे मामले को लेकर सुलह हो जाने की जानकारी भी हाईकमान को दे ही।
कुल मिलाकर राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में सीएम ने विस्तार से चर्चा की है। सीएम ने शाह से मुलाकात करने के बाद में बाहर इलेक्ट्रानिक मीडिया को से संक्षिप्त बातचीत में इन बातों का जिक्र भी किया है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आवास पर यह अहम बैठक हुई, साथ ही बाहर आने के बाद में सीएम ने इस बारे में जानकारी भी दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS