अलर्ट : Chief Minister Manohar Lal बोले, टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए 24 घंटे सतर्क रहें

चंडीगढ़। हरियाणा में टिड्डी दल (Locust party) के हमले से निपटने और किसानों (Farmers) की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने अधिकारियों को रसायनों और कीटनाशकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, कीटनाशकों के छिडक़ाव के लिए ड्रोन और अन्य आवश्यक उपकरण खरीदने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश यहां कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में टिड्डी दल की निगरानी और नियंत्रण के संबंध में हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में कृषि मंत्री जे पी दलाल और सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टिड्डी दल पर लगातार नजर रखी जाए और जब तक राज्य में टिड्डी दल की उपस्थिति पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती तब तक कृषि विभाग के साथ-साथ प्रशासन को 24 घंटे सतर्क रहना होगा और टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए आवश्यक सभी संसाधनों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी, कैबिनेट मंत्री @DrBanwarilalBJP जी व उच्च अधिकारियों के साथ टिड्डी दल की निगरानी और नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक की, इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसलें भी लिए गए।। @cmohry pic.twitter.com/g2Q6Kf0Wtn
— Jai Parkash Dalal (@JPDALALBJP) July 17, 2020
कौशल ने बताया कि प्रदेश में 22 जुलाई के बाद टिड्डी दल के हमले में तेजी आने की संभावना के संबंध में जारी चेतावनी के मद्देनजर जिला, उप-मंडल, खण्ड और गांव स्तर पर चार विभागों नामत: कृषि, विकास एवं पंचायत, पुलिस और राजस्व विभागों की स्टैंडिंग टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा, हर जिले में अलग से स्टैंडअलोन प्रणाली विकसित करने के साथ-साथ स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है, जो टिड्डी दल को नियंत्रित करने के लिए सभी व्यवस्थाओं और फसल क्षति के कारण होने वाले नुकसान की निगरानी करेगी।।
उन्होंने बताया कि टिड्डी चेतावनी संगठन ने राजस्थान के जिला झुंझुनू में बड़े पैमाने पर टिड्डे के प्रजनन के बाद 22 जुलाई के बाद नूंह, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी और चरखी दादरी जिलों में टिड्डी दल के हमलों में तीव्रता की चेतावनी दी है। इसलिए विभाग द्वारा आवश्यक उपायों की तैयारी पहले ही कर ली गई है। टिड्डी दल के हमले को रोकने के लिए पहले से ही की गई अन्य आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर माउंटेड छिडक़ाव सुविधा को सक्रिय करने के साथ उचित समन्वय के लिए उपायुक्तों को रिस्पॉन्स टीम के साथ रोजाना बैठकें करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। इसके अलावा, पड़ोसी राज्यों के संबंधित अधिकारियों के साथ भी नियमित बातचीत की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS