शहीदी दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले, आज हमें देश के लिए मर मिटने की जरूरत नहीं, देश के लिए जीने की जरूरत है

शहीदी दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले, आज हमें देश के लिए मर मिटने की जरूरत नहीं, देश के लिए जीने की जरूरत है
X
मुख्यमंत्री शहीदी दिवस के अवसर पर सेक्टर 7, पंचकूला में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर बनने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मनोहर लाल ने शहीद भगत सिंह चौक, सेक्टर 15 स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हमें देश के लिए मर मिटने की जरूरत नहीं है, देश के लिए जीने की जरूरत है और हम सभी को समाज में व्याप्त कुरीतियों व देश विरोधी ताकतों को समाप्त करने के लिए संकल्प लेना होगा। मुख्यमंत्री शहीदी दिवस के अवसर पर सेक्टर 7, पंचकूला में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर बनने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मनोहर लाल ने शहीद भगत सिंह चौक, सेक्टर 15 स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।

मनोहर लाल ने उपस्थित जन समूह से आह्वान करते हुए कहा कि हमें क्रांतिकारियों और वीर शहीदों द्वारा दिलाई गई आजादी को अवसर मान कर अपने स्वाभिमान तथा गौरव को कायम रखते हुए आगे बढना होगा तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे नशा, महिलाओं के प्रति अपराध व देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा। मनोहर लाल ने कहा कि हम सभी को अपना सामाजिक दायित्व पहचानते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए मूल मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के अनुरूप आगे बढना होगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार एक कदम बढाकर वातावरण तैयार कर सकती है लेकिन लोगों को चार कदम आगे रख कर इसे आगे बढ़ाना होगा तभी हम इस दिशा में पांच कदम आगे बढ़ सकेंगे।

गांवों में बनाए जाने वाले सामुदायिक केन्द्रों का नाम भी उस गांव के किसी एक शहीद के नाम पर होगा - विधानसभा अध्यक्ष

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सेक्टर 7 में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर बनने वाले सामुदायिक केन्द्र का निर्माण लगभग सवा 5 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला में सभी 18 सामुदायिक केन्द्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है और इसी कड़ी में सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 17 का नाम शहीद लाला लाजपत राय के नाम और सेक्टर 21 सामुदायिक केन्द्र का नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखा गया है। इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि जिला के गांवों में स्थित सामुदायिक केन्द्रों का नाम उसी गांव के किसी एक शहीद के नाम पर रखा जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियां शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले सकें।

वीरों के बलिदानों से प्रेरणा लेकर देश के नव निर्माण में अपनी भूमिका निभानी होगी

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जो देश और समाज अपने गौरवशाली इतिहास के पूर्वजों को याद नहीं रखता, वह समाज तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, महारानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप जैसे वीरों की गौरव गाथाओं से परिचित करवाने की आवश्यकता है ताकि वे ऐसे वीरों के बलिदानों से प्रेरणा लेकर देश के नव निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।


Tags

Next Story