मुख्यमंत्री मनोहर लाल को धमकी, 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराने देंगे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने की धमकी देने का मामला सामने आया है। रिकार्ड की हुई संदेश वाली काल प्रमुख लोगों के मोबाइल नंबर लगातार आ रही हैं। सरकार ने इन फोन कॉल की जांच के आदेश दिए हैं। हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक कर बाहर आए सीएम ने साफ कर दिया कि उनके पास में सीधे इस तरह की कोई काल नहीं आयी है। सीएम ने यह भी कहा कि इस तरह की काल पहले भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के पास आती रही है। जिसमें कानून अपना काम करेगा। पुलिस अफसर और टीम इस संबंध में पहले से ही कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं।
जानकारी अनुसार अमेरिका से खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से रिकार्ड किए गए संदेश कई नंबरों से लोगों के मोबाइल पर बार- बार काल आ रही है। जिसमें खालिस्तान और किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए लगातार धमकी दी जा रही है। इस संदेश में कुछ स्थानों पर 15 अगस्त के दिन तिरंगा नहीं फहराने की चेतावनी दी जार रही है। रिकार्ड किए गए संदेश में धमकी में कहा 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराए सीएम, अपने घर पर ही रहे और यही उनके लिए अच्छा होगा। खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू के नाम से रिकॉर्ड की गई रेंडम फोन कॉल के जरिए दी जा धमकी दी जा रही है। चंडीगढ़ मोहाली औऱ आसपास के लोगों के मोबाइल पर लगातार की फोन कॉल्स लगातार आ रही है। इससे पहले पन्नू की तरफ से हिमाचल के मुख्यमंत्री को भी दी जा चुकी है, तिरंगा नहीं फहराने की धमकी आने के बाद में लोगों मेयह चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर गांव बीबीपुर निवासी किसान दलबीर सिंह की एक वीडियो वायरल हुई जिसमें तीनों कृषि कानूनों व अन्य मुद्दों को लेकर दलबीर सिंह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को गाली देते दिखाई दिए। वायरल हुई इस वीडियो के आधार पर जीन्द पुलिस ने दलबीर सिंह के खिलाफ राजद्रोह, समूह के लिए खतरा बनने, अपमानित करने, मानहानि तथा बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था। अब इस बार विदेशी फोन नंबरों से सीएम मनोहर लाल को धमकी देने का मामला सामने आया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS