चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे
X
उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवरपाल, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल,सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह,सांसद बृजेन्द्र सिंह,विधायक घनश्याम सर्राफ,विधायक विशंबर वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने अपने गठन के मात्र कुछ वर्षों में ही खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में नये किर्तिमान स्थापित किए हैं। प्रेमनगर में अब विश्वविद्यालय का अपना भव्य भवन परिसर होगा जोकि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 26 दिसंबर को तरंग माध्यम से किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवरपाल, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल,सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह,सांसद बृजेन्द्र सिंह,विधायक घनश्याम सर्राफ,विधायक विशंबर वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे।

यह बात चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आरके मित्तल ने विश्वविद्यालय ने कही । उन्होंनें कहा की विश्वविद्यालय की प्राथमिकता विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को उभारने को प्रयासरत है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय ने 11 हॉबी क्लबों का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय में चरित्र निर्माण एवं कौशल विकास को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा एवं शोध के माध्यम से स्थानीय एवं सामाजिक समस्याओं का हल निकालना है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के दो शैक्षणिक खंडों के निर्माण से विद्यार्थियों को और अधिक अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और कई नये कोर्सेज संचालित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के श्रीनिवास रामानुजन शैक्षणिक भवन का उद्घाटन 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। उन्होंने बताया कि चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय का अपना खुद का भव्य भवन परिसर होगा जिसमें फरवरी माह में कक्षाए प्रारंभ होंगी। विश्वविद्यालय की चार दिवारी एवं स्वर्ण जयंती द्वार का निर्माण पहले ही पूर्ण हो चुका है। लगभग 88 करोड़ की लागत से दो आधुनिक शैक्षणिक खण्डों का निर्माण किया गया है। यह निर्माण कार्य प्रथम चरण का पहला कार्य है। प्रथम चरण के दूसरे कार्य के लिए लगभग 127 करोड़ का कार्य भी तेजी से प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें सड़कें, वाटर वर्क्स,पावर हाउस, सीवरेज सिस्टम, हर्बल गार्डन, स्टूडेंट्स फैसिलेशन सैंटर, बुम बैरियर आदि शामिल हैं। फेज वन के दूसरे टेंडर की प्रक्रिया जारी है जिसमें 70 बेड का गेस्ट हाउस, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व अन्य विकास कार्य किये जाएंंगे।

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 350 बॉयज की क्षमता वाला होस्टल, 280 गर्ल्स की क्षमता वाला होस्टल, एडमिन ब्लॉक, कैंटीन, सैंटर लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स एंड स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर, कुलपति, कुलसचिव सहित फैकल्टी आवास निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन दोनों शैक्षणिक खंडों में 12 स्मार्ट क्लास रूम होंगे जिनमें लगभग 780 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था है।

इन आधुनिक शैक्षणिक खण्डों में भूतल पर प्रशासन,कैंटीन,कॉमन लाइब्रेरी, 200 लोगों की क्षमता वाला मल्टीपर्पज लैब,सेमिनार हॉल,कांफ्रेंस हॉल, गर्ल्स एंड बॉयज कॉमन रूम, प्राथमिक उपचार कक्ष, कैमेस्ट्री, फिजिक्स, गणित,बायोटेक, बॉटनी,जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी (लाइफ सांइस)के क्लास रूम, कम्प्यूटर लैब, विभागीय लैब तथा कार्यालय आदि होंगें। उन्होंने बताया कि संपूर्ण भवन परिसर सीसीटीवी से लैस होगा। स्मार्ट क्लास रूम होंगे, वाई-फाई डेटा उपलब्ध होगा,लिफ्ट सिस्टम, बायोमेट्रिक हाजिरी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

Tags

Next Story