मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7 अक्टूबर को एक साथ 68 'हर हित स्टोर' का करेंगे उद्घाटन

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज की ओर से प्रदेश में 68 हर हित स्टोर खोले जा रहे हैं जिनका उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7 अक्टूबर को एक ही दिन में चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने बताया कि 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के सभी जिलों में 68 हर हित स्टोर का ऑनलाइन माध्यम से चंडीगढ़ से उद्घाटन करेंगे। गुरुग्राम जिला में उस दिन 7 हर हित स्टोर खोले जाएंगे। पूरे प्रदेश में खोले जाने वाले 68 हर हित स्टोर की विस्तार से जानकारी देते हुए दौलताबाद ने बताया कि रेवाड़ी जिला में 8, जींद में 6, भिवानी , हिसार, कैथल जिलों में 5-5 , रोहतक व यमुनानगर में 4-4 , चरखी दादरी , पलवल , सोनीपत में 3 स्टोर , पंचकूला ,मेवात , महेन्द्रगढ़ , कुरुक्षेत्र तथा अंबाला में 2-2 और फतेहाबाद, फरीदाबाद, करनाल, झज्जर, पानीपत में 1-1 स्टोर खोला जाएगा। सिरसा में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण वहां के स्टोर बाद में खोले जाएंगे ।
हर हित स्टोर योजना की अवधारणा के बारे में जानकारी देते हुए राकेश दौलताबाद ने बताया कि गांव के लोगों को जरूरत की हर चीज गांव में उपलब्ध हो सके और ग्रामीण अंचल में रोजगार के नए अवसर पैदा हों, इसके लिए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड सभी जिलों में हर हित स्टोर खोल रहा है। इसके लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर हित रिटेल विस्तार परियोजना इस वर्ष 2 अगस्त को शुरू की थी। परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी 22 जिलों में लगभग 2 हजार हर हित स्टोर खोलने की योजना है जिससे प्रदेश के युवाओं को ना केवल रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि उनमें उद्यमशीलता का जज्बा पैदा होगा।
राकेश दौलताबाद के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 1500 और शहरी क्षेत्र में 500 ऐसे स्टोर खोलने की योजना है। उन्होंने बताया कि हर हित स्टोर पर प्रतिदिन की आवश्यकता का किरयाना का सामान उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिसमें सरकारी कॉपरेटिव संस्थाओं अथवा संगठनों जैसे -नैफेड , हैफेड, वीटा आदि, एफपीओ , नेशनल ब्रांड , एफएमसीजी कंपनियों तथा एमएसएमई इकाइयों के उत्पाद शामिल होंगे। ये स्टोर केवल हरियाणा के निवासियों को ही अलॉट किए जा रहे हैं। इसके लिए गुरुग्राम, करनाल तथा हिसार में मास्टर वेयरहाउस का प्रबंध किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS