मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण पुरस्कार अब सितंबर व नंवबर में मिलेगा, जानें क्यों

मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण पुरस्कार अब सितंबर व नंवबर में मिलेगा, जानें क्यों
X
स्कूलों को यह राशि विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास और विद्यालय के ढांचागत विकास और सौंदर्यकरण पर खर्च की जाती है।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण के तहत मिलने वाली पुरस्कार राशि के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी कर दिए है। 26 जनवरी को मिलने वाले पुरस्कार अब खंड स्तर के चयनित स्कूलों को अब सितंबर व जिला स्तर पर चयनित स्कूलों को एक नंवबर तक दिए जाएंगे। खंड स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यालयों को शिक्षा विभाग द्वारा पचास-पचास हजार रुपये व जिला स्तर पर प्रथम आने वाले स्कूलों को एक-एक लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती हैं। आवेदन करने वाले स्कूलों का जिला कमेटी द्वारा मूल्यांकन किया जाता हैं। स्कूलों को यह राशि विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास और विद्यालय के ढांचागत विकास और सौंदर्यकरण पर खर्च की जाती है।

यह है प्रक्रिया

निदेशालय की ओर से आदेश जारी हो चुके है। अब जिलास्तर से सभी स्कूलों को आवेदन करने के लिए प्रोफार्मा भेजा जाएंगा। खंडस्तर के स्कूल योजना के तहत प्रोफॉर्मा भरकर खंड शिक्षा अधिकारी को व जिलास्तर के स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी को जमा कराएंगे। इनका खंड स्तर पर पांच सदस्यीय कमेटी मूल्यांकन करेगी। इनमें बीईओ, एसडीएम, वन अधिकारी, बाल कल्याण अधिकारी शामिल होते है। जिलास्तर पर डीईईओ, एसीसी, वन अधिकारी व बाल कल्याण अधिकारी जांच करते है।

क्या कहते है अधिकारी

बीईओ अलका ने बताया कि शिक्षा निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण योजना को लेकर पत्र प्राप्त हुआ है। इसको सभी स्कूलों में भेज दिया गया है। जिस स्कूल प्रबंधन की इच्छा हो आवेदन कर सकता है।

Tags

Next Story