सोनीपत : खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत, दो भाइयों की बीमारी से गई थी जान

सोनीपत : खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत, दो भाइयों की बीमारी से गई थी जान
X
सोनीपत शहर के फाजिलपुर गांव में हुड्डा पार्क के पास अस्थाई तौर पर गड्ढा खोदा गया था। परिजन बच्चे को गड्ढे से निकालकर अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

शहर के फाजिलपुर गांव में हुड्डा पार्क के पास अस्थाई तौर पर बनाए गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा दिखाई न देने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद गड्डे में बच्चे की तलाश की। बच्चा पानी के अंदर मिला। परिजन उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बच्चे का पोस्टमाटम करवाने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर चले गए।

मूल रूप से यूपी हाल में हुड्डा पार्क फाजिलपुर निवासी हीरालाल ने बताया कि कई सालों से वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है। परिवार सहित हुड्डा पार्क के पास रहता है। उसका दो वर्षीय बेटा वहीं खेल रहा था। काफी देर तक नहीं मिला। उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। उन्होंने बच्चे की अस्थाई तौर से बनाए गड्डे में तलाश की। उसके अंदर बच्चा संदिग्ध हालत में मिला। परिजन उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हीरालाल ने बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजन बच्चे के शव को लेकर चले गए।

दो बच्चों की पहले हो चुकी है मौत

परिजनों ने मिली जानकारी के अनुसार हीरालाल के पास 5 बच्चे थे। जिसमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी है। दो माह के बच्चे की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जबकि एक अन्य की पहले मौत हो चुकी है। गड्डे में डूबने से बच्चे की हुई मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हैं।

Tags

Next Story