निजी स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत, प्रबंधन पर केस दर्ज

हरिभूमि न्यूज. झज्जर
बृहस्पतिवार को झज्जर के खातीवास गांव में निजी स्कूल में बने स्वीमिंग पूल में करीब सात वर्षीय मासूम बालक डूब गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में बच्चे को स्वीमिंग पूल से निकालते हुए नागरिक अस्पताल लाया गया और सूचना परिजनों को भी दी। जहां चिकित्सकों ने मासूम बालक को मृत घोषित कर दिया। बाद में हादसे की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। एसपी ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
एसपी वसीम अकरम भी नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक मासूम बच्चे के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए पुलिस को शिकायत के आधार पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए। मृतक की पहचान करीब सात वर्षीय हितेष पुत्र अजय निवासी पहाड़ीपुर के तौर पर की गई है। मृतक मासूम बालक तीसरी कक्षा का छात्र था। उधर, मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाई का आरोप लगाया है। बाद में पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मामला दर्ज
शिकायत के आधार पर कार्यवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। स्वीमिंग पूल के पास सीसीटीवी लगने का पता चला है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाएगी। घटना बेहद दुखद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - वसीम अकरम, एसपी झज्जर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS