Sonipat में बच्चे को गाली देने से रोका तो परिजनों ने युवक की कर दी हत्या

Sonipat में बच्चे को गाली देने से रोका तो परिजनों ने युवक की कर दी हत्या
X
आरोप है कि एक सात साल का बच्चा गुलाब को देखकर गालियां देने लगा। जिस पर गुलाब के परिजनों ने बच्चे को पकड़ लिया और वह उसे समझाने लगे। इसी बीच बच्चे के परिजन आ गए। उन्हें लगा कि गुलाब के परिजन बच्चे को पीट रहे है। और परिजनों ने हमला बोल दिया।

सोनीपत। कुंडली क्षेत्र के गांव गढ़ी बाला में बच्चे के गाली देने से हुई कहासुनी में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने युवक के परिजनों के बयान पर छह आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव गढी बाला निवासी गुलाब सिंह गांव में मौजूद थे। आरोप है कि इसी दौरान एक सात साल का बच्चा गुलाब को देखकर गालियां देने लगा। जिस पर गुलाब के परिजनों ने बच्चे को पकड़ लिया और वह उसे समझाने लगे। इसी बीच बच्चे के परिजन आ गए। उन्हें लगा कि गुलाब के परिजन बच्चे को पीट रहे है। उन्होंने कहासुनी शुरू कर दी। जिसमें गुलाब का बेटा सूरज (27) भी आ गया। इसी बीच बच्चे का फुफेरा भाई आकाश, गौरव, आकाश की मां कालो व परिवार की नानो व अन्य भी आ गए। आरोप है कि उन्होंने लाठी-डंडे से सूरज पर हमला कर दिया। वह जमीन पर गिर गया। उसके बाद भी उस पर हमला किया गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची बारोटा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में आकाश व गौरव समेत छह पर हत्या मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायत मिली है

गांव गढ़ी बाला में बच्चे के गालीगलौच से शुरू हुए झगड़े में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने की शिकायत मिली है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युद्धवीर सिंह, चौकी प्रभारी बारोटा।

Tags

Next Story