कफ सिरफ से बच्चों की मौत मामला : जांच के दायरे में आ सकती है पानीपत की इंटेक्ट ड्रग्स एंड फार्माकूलिटिक्लर्स कंपनी

पानीपत। अफ्रीका महाद्वीप के देश गांबिया में कफ सिरफ पीने से 66 बच्चों की मौत के मामले की जांच के दायरे में इंटेक्ट ड्रग्स एंड फार्माकूलिटिक्लर्स कंपनी भी आ गई है। यह कंपनी पानीपत के औद्योगिक हुडा सेक्टर 25 के प्लाट नंबर 35 में स्थित है। इस कंपनी के डायरेक्टर विवेक गोयल है। विवेक गोयल वही शख्स है जिसकी सोनीपत में स्थित मेडन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी है। मेडन कंपनी से ही बच्चों के लिए कफ सिरफ बना कर गांबिया में निर्यात किया गया था। मेडन कंपनी का कफ सिरफ पीने से गांबिया में 66 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं पानीपत स्थित विवेक गोयल की पानीपत के हुडा के औद्योगिक सेक्टर 25 स्थित इंटेक्ट ड्रग्स एंड फार्माकूलिटिक्लर्स कंपनी की करीब दस साल पहले स्थापना हुई थी।
इस कंपनी में इंजेक्शन आदि तरह की दवाइयां का निर्माण होता है। वहीं इंटेक्ट ड्रग्स एंड फार्माकूलिटिक्लर्स कंपनी बनने वाली दवाइयों का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है या नहीं इसी कोई जानकारी नहीं है। इंटेक्ट ड्रग्स एंड फार्माकूलिटिक्लर्स कंपनी को पानीपत में एक महिला चलाती है और गांबिया में कफ सिरफ पीने से 66 बच्चों की मौत के मामले के बाद इंटेक्ट ड्रग्स एंड फार्माकूलिटिक्लर्स कंपनी में किसी भी तरह की जांच पडताल अभी तक नहीं हुई है। हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम यह जानने के लिए इंटेक्ट ड्रग्स एंड फार्माकूलिटिक्लर्स कंपनी की जांच के लिए आ सकती है कि इस कंपनी में बनने वाली दवाइयां की सप्लाई सोनीपत जिला में स्थित मेडन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी में तो नही है।
या फिर मेडन कंपनी, किसी और माध्यम से इंट्रेक्ट कंपनी में बनने वाली दवाइयों की सप्लाई विदेशों में या फिर देश के अन्य हिस्सों में तो नहीं करती। इंटेक्ट ड्रग्स एंड फार्माकूलिटिक्लर्स कंपनी में जांच की गई या नहीं या फिर भविष्य में जांच हो सकती है इस संबंध में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पानीपत जिला के कंट्रोलर संदीप हुड्डा से बातचीत का प्रयास किया गया। वहीं हुड्डा शनिवर का अवकाश होने के कारण अपने कार्यालय में नहीं मिले और उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी नहीं उठाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS