जिन बच्चों को सुनने व बोलने में है दिक्कत, उनका होगा नि:शुल्क आपरेशन

गुरुग्राम। जो बच्चे बोल और सुन नहीं सकते ऐसे बच्चों (Children) का जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नि:शुल्क आप्रेशन (Free operation)पारस अस्पताल गुरुग्राम एवं ईमरान ईएनटी अस्पताल नारनौल में करवाया जाएगा। यह जानकारी जिला उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम के अध्यक्ष अमित खत्री ने दी।
उन्होंने बताया कि एडिप योजना के अंतर्गत 0 से 5 साल के बच्चों को ये सुविधा उपलब्ध की जाती है जिस पर लाखों की राशि खर्च होती है। ये सारा खर्च सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वहन किया जाता है। उन्होंने ने आगे कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा ऐसे सभी बच्चों की सूची बनाकर ईमरान इएनटी अस्पताल एवं पारस अस्पताल को भेजी जाएगी जिससे कि सभी कागजात पूरे होने के उपरान्त उनको श्रवण वाणी यंत्र (कॉकलियर इंप्लांट) लगाए जा सके।
उपायुक्त ने आगे बताया कि कॉकलियर इंप्लांट का खर्च अधिक होने के कारण गरीब व्यक्ति ये आप्रेशन करवाने में असमर्थ रहता था, अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऐसे बच्चों के लिए लाभकारी योजना बनायी गई है जो कि पूर्ण रुप से नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम के सचिव श्याम सुन्दर की ईमरान ईएनटी अस्पताल नारनौल से वार्तालाप हो चुकी है। उनके साथ अनुबंध भी किया है कि जो भी सूची रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी ईमरान इएनटी अस्पताल नारनौल बिना देरी किए उन बच्चों का आप्रेशन करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS