Vocational Education लेकर अपने करियर को उड़ान देंगे बच्चे, प्रथम बैच में 98 शिक्षक प्रशिक्षित

Rewari News : नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में भी विद्यार्थियों के कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है। स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा में भी वोकेशनल कोर्स कराएं जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा मिल सके। विद्यार्थियों को वोकेशनल कोर्स का प्रशिक्षण देने के लिए डाइट हुसैनपुर में शिक्षकों के दूसरे बैच का सोमवार से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। प्रथम बैच में 98 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिले के 500 अध्यापकों को अलग-अलग बैच में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को चार वर्षीय कोर्स कराए जा रहे हैं।
डाइट प्राचार्य सुभाष चंद्र ने बताया कि जिले के सभी टीजीटी शिक्षकों को प्री-वोकेशनल ट्रेनिंग देकर वोकेशनल शिक्षक के रूप में तैयार किया जा रहा है, क्योंकि नई शिक्षा नीति-2020 में व्यापक स्तर पर व्यवसायिक कोर्स शुरू करने की तैयारी की जा रही है। प्रशिक्षण लेने के उपरांत अध्यापक अपने-अपने स्कूलों में बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। इसमें राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) और गैर राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (नॉन एनएसक्यूएफ) छठी से आठवीं कक्षा वाले राजकीय स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। डाइट के वरिष्ठ प्राध्यापक व कोऑर्डिनेटर डा. बीरसिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स वोकेशनल अध्यापक एकता, शर्मिला, दीपक, श्याम सुंदर व जितेंद्र अपने कौशलों से संबंधित जानकारी देंगे तथा विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी प्लेसमेंट, विभिन्न कंपनियों में ऑन जॉब ट्रेनिंग, नई शिक्षा नीति जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।
इन कोर्सों की ट्रेनिंग लेंगे शिक्षक
ट्रेनिंग इंचार्ज डा. संगीता ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को कृषि, ऑटोमोबाइल, ब्यूटी एंड वेलनेस, आईटी, मीडिया इंटरटेनमेंट एंड एनीमेशन, पेशेंट केयर असिस्टेंट, फिजिकल एजुकेशन स्पोर्ट्स, रिटेल, सिक्योरिटी तथा परिधान एंड फैशन डिजाइनिंग सहित विभिन्न कोर्सो की ट्रेनिंग दी जाएंगी। गतिविधियों में वरिष्ठ प्राध्यापक डा. बीर सिंह, प्राध्यापक दीपक कुमार, धर्मेंद्र यादव, रामफल, संगीता, संजीव, अनिल, दीपेंद्र, निशा, योगेश, सुख सहायक ब्रह्म प्रकाश व विवेक सहयोग करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS