Canal में डूबा घर कर चिराग : जेएलएन में एक किलोमीटी दूर मिला युवक का शव

Jhajjar : गांव मातनहेल के पास से गुजर रही जेएलएन में वीरवार को एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बेरी निवासी प्रदीप के रूप में हुई। प्रदीप अपने घर का इकलौता चिराग था, जो मंगलवार को नहर पर नहाने गया था और उसी में डूब गया। गोताखोरों ने घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर ही युवक का शव (Dead Body) बरामद किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार मृतक प्रदीप अपनी मौसी के घर आया हुआ था। मौसी के बेटे की गांव मातनहेल में खाद बीज की दुकान है। प्रदीप अपनी मौसी के बेटे से मिलने के लिए गांव मातनहेल आया था और मंगलवार को गर्मी से परेशान होकर नहर में नहाने गया था। नहाते समय पानी के तेज बहाव के कारण वह डूब गया। नहर के पास से गुजर रहे एक वाहन चालक ने प्रदीप को नहर में डूबते हुए देखा तो इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने का प्रयास किया। गोताखोरों ने घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर ही युवक के शव को बरामद किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
प्रदीप घर का इकलौता था चिराग
नहर में डूबने वाला युवक प्रदीप अपने घर का इकलौता चिराग था। प्रदीप के पिता विजय कुमार चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे और उनका लगभग 2 महीने पहले ही देहांत हो गया था। नहर से शव जैसे ही बरामद हुआ, उसी समय से परिजनों की चीख पुकार शुरू हो गई। प्रदीप की मां लाजवंती का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है। परिवार में मातम का माहौल है। 2 महीने पहले पिता की मृत्यु और अब बेटे की मौत ने मां को सदमे में ला दिया है।
यह भी पढ़ें - Hisar Court से बाइक चोरी का आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS