Chirag Yojana बनी खानापूर्ति : 3 ही स्कूल आए सामने, गरीब परिवार के बच्चों का कैसे होगा भला

- चिराग योजना के तहत सरकारी स्कूलों के गरीब परिवारों के बच्चे 27 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
- मौलिक शिक्षा निदेशालय ने पुन: जारी किया चिराग योजना के तहत एडमिशन शेड्यूल
Mahendragarh : मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को चिराग स्कीम के तहत मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में दाखिला लेने के पुन: दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला महेंद्रगढ़ में चिराग योजना (Chirag Yojana) के तहत तीन निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों ने स्वीकृति दी है, जिनमें 1.80 लाख या इससे कम आय वाले गरीब परिवारों के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत 17 जुलाई से आवेदन मांगे गए, जो 26 जुलाई तक चलेंगे। अब सवाल उठता है कि जिलाभर में प्राइवेट स्कूलों की तादाद 500 पार है। बावजूद इसके महज तीन स्कूल ही आगे आए है। ऐसे में गरीब परिवार के बच्चों का भला कैसे होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहले शिक्षा नियमावली-134ए लागू थी, जिसको रद्द कर सरकार नई चिराग योजना लेकर आई थी। इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 1.80 लाख या इससे कम आय वाले गरीब परिवारों के बच्चों को कक्षा तीसरी से बारहवीं तक निजी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ने का अवसर प्रदान करना है। इस चिराग योजना के तहत पिछले दिनों भी आवेदन मांगे गए थे, लेकिन इसके बावजूद निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में सीटें रिक्त रह गई और पोर्टल पर रिक्त सीटों को दर्शाया जा रहा है, जिस कारण शिक्षा निदेशालय ने गरीब परिवारों में उक्त दायरे में आने वाले विद्यार्थियों को फिर से निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला लेने का मौका दिया है।
इस योजना की शर्त यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को अपने परिवार की सालाना आय का सत्यापित प्रमाण पत्र यानि परिवार पहचान पत्र देना होगा। साथ ही विद्यार्थी जिस ब्लॉक से संबंध रखता है, वह उसी ब्लॉक के निजी मान्यता प्राप्त स्कूल में आवेदन कर सकता है। गत तीन मई को भी इसकी समय सारिणी जारी की गई थी, लेकिन कई विद्यालयों में सीटें रिक्त ही रह गई। प्रदेशभर के 313 मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 12281 सीटें रिक्त हैं।
जिला महेंद्रगढ़ की स्थिति
महेंद्रगढ़ जिले में चिराग योजना के तहत केवल तीन स्कूलों ने अपनी सहमति दी है, जिनमें नारनौल ब्लॉक से हरियाणा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल नारनौल, महेंद्रगढ़ ब्लॉक में पारस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतनाली तथा अटेली ब्लॉक में न्यू इंड्स वैली पब्लिक स्कूल शामिल हैं। हरियाणा सीनियर सेकेंडरी में 11वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए 20-20 सीटें दर्शाई हैं, वहीं सतनाली के पारस स्कूल ने 11-12वीं में 10-10 सीटें रिक्त दिखाई हैं, जबकि अटेली के न्यू इंड्स वैली स्कूल में अब कोई सीट रिक्त नहीं दिखा रहा।
यह है समय सारिणी
सहमति प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छात्रों को 17 जुलाई से 26 जुलाई तक आवेदन करना है। जिन विद्यालयों में दर्शाई गई सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो उस स्थिति में दाखिले हेतु लॉटरी के माध्यम से 27 जुलाई को ड्रा निकाले जाएंगे। तत्पश्चात 28 जुलाई से 11 अगस्त तक सरकारी विद्यालय एसएलसी प्राप्त करके दाखिले की प्रक्रिया संपन्न करेंगे तथा सफल छात्रों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर दर्शाएंगे। जो विद्यार्थी पहले लॉटरी ड्रा में सफल रहते हैं और यदि वह दाखिला नहीं लेते हैं तो वेटिंग वाले विद्यार्थियों को 14 अगस्त से 18 अगस्त तक दाखिले का मौका दिया जाएगा।
यह कहते हैं अधिकारी
उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया ने बताया कि जिले के तीन निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों ने चिराग योजना में अपनी सहमति दी हुई है। शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में पढ़ने का अवसर प्रदान किया है। अब 26 जुलाई तक इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Sonipat : 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS