चिरायु हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ लगातार पहले स्थान पर काबिज

नारनौल। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप योजना है। जिले में इस योजना के तहत अब तक 388793 में से 315939 नागरिकों के कार्ड बनाए गए हैं। अधिकारी विशेष अभियान चलाकर शेष बचे पात्र नागरिकों के भी कार्ड जारी करवाएं। यह निर्देश उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए हुई आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना की समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों को दिए।
डीसी ने बताया कि जिले में इस योजना के लगभग 72 हजार कार्ड और बनाए जाने हैं। जिले में 73.52 फीसदी आयुष्मान चिरायु हरियाणा कार्ड जारी हो चुके हैं। कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ लगातार पहले स्थान पर है। इस योजना के तहत एक परिवार का एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का पैनल के निजी अस्पताल व सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। नवंबर माह में चिरायु हरियाणा योजना लागू होने के बाद अब तक 557 नागरिकों ने विभिन्न अस्पतालों में दाखिल होकर अपना इलाज करवाया है। इस दौरान 84 लाख रुपये से अधिक का खर्च सरकार ने वहन किया है।
उन्होंने बताया कि जिले में सोशियो इकोनामिक सर्वे 2011 व चिरायु के कुल 388793 लाभार्थी हैं। सोशियो इकोनामिक सर्वे 2011 के तहत आज तक 113685 लाभार्थी के कार्ड जनरेट हो चुके थे। इस मामले में जिला पहले भी प्रथम स्थान पर था। इसके अलावा चिरायु योजना के तहत 275108 में से 202254 से अधिक लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो की कुल का 73.52 प्रतिशत है। शेष लगभग 72 हजार लाभार्थियों का कार्ड भी जल्द बनाने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस योजना का विस्तारीकरण करके परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को भी शामिल किया है। उन्होंने बताया कि जिले में 17 निजी अस्पताल व नौ सरकारी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर इस कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. धर्मेश सैनी, जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS