दुकान पर बैठकर चाय पी रहे बुजुर्गों को छोटा हाथी ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

दुकान पर बैठकर चाय पी रहे बुजुर्गों को छोटा हाथी ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
X
सूचना मिलने पर सिसाय पुल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि भगवान दास की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया

हरिभूमि न्यूज, हांसी

चार कुतुबगेट के समीप चाय की दुकान पर बैठकर कर चाय पी रहे दो व्यक्तियों को टाटा-एस ने टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद टाटा-एस (छोटा हाथी) चालक अपने वाहन को मौके पर छोड़ वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सिसाय पुल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वहीं मृतक के बेटे रामकिशन के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैर इरातन हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर व टाटा-एस को अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चारकुतुब गेट निवासी 76 वर्षीय सुल्तान व 74 वर्षीय भगवान दास चारकुतुब गेट पर स्थित बिंटू सैनी हलवाई की दुकान के बाहर बैठकर चाय पी रहे थे कि इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक तेज रफ्तार व अनियंत्रित छोटा हाथी ने दोनों को सीधी टक्कर दे मारी। जिससे दोनों बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के दुकानदारों व राहगीरों ने दोनों घायलों को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुलतान को मृत घोषित कर दिया। जबकि भगवान दास की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल भगवान दास को उपचार हेतु हिसार एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


हादसे की जांच करती पुलिस व छोटा हाथी को ले जाता पुलिस कर्मी।


Tags

Next Story