कुरुक्षेत्र में भारी मात्रा में चूरापोस्त व डोडापोस्त बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों (Drugs) के धंधे में संलिप्त लोगों पर नकेल कसते हुए भारी मात्रा में चूरापोस्त, डोडा पोस्त व गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिला कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने चूरापोस्त की तस्करी (Smuggling) करने के आरोप में रोशन पुत्र प्रीतम सिंह वासी गांव धन्तौड़ी कुरुक्षेत्र, फिरौज खान पुत्र खुर्शीद अहमद वासी गांव मलकपुर थाना छछरौली जिला यमुनानगर व सन्दीप पुत्र मदन वासी भगवानपुर कॉलोनी शाहबाद को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 10 क्विंटल 38 किलोग्राम चूरापोस्त व डोडापोस्त इसके साथ 34 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है।
In one of the biggest crackdown on drug-peddlers, #HaryanaPolice seized huge cache of narcotics during a raid at a house in Kurukshetra distt
— Haryana Police (@police_haryana) October 30, 2020
Recovery
10.38 Qtl poppy husk (chura/doda post)
34 kg of ganja patti
Three accused were also arrested@nsvirk @cmohry @kurukshetrasp pic.twitter.com/ERuKEqAcrs
पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रोशन पुत्र प्रीतम सिंह वासी गांव धन्तौड़ी कुरुक्षेत्र, फिरौज खान पुत्र खुर्शिद अहमद वासी गांव मलकपुर थाना छछरौली जिला यमुनानगर व सन्दीप पुत्र मदन वासी भगवानपुर कॉलोनी शाहबाद नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं।
उन्होंने जीटी रोड के पास एक मकान में गोदाम बनाया हुआ है जिसमें भारी मात्रा में चूरापोस्त, डोडा पोस्त व गांजा पत्ती रखी हुई है। जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आने-जाने वाले ट्रक चालकों को बेचते हैं। उप पुलिस अधीक्षक रविन्द्र तोमर व नायब तहसीलदार जयवीर रंगा को बतौर मजिस्ट्रेट साथ लेकर मौके पर रेड करके आरोपियों को रंगे हाथों काबू किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS