रेवाड़ी : CIA ने पिस्टल व देसी कट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया

रेवाड़ी : CIA ने पिस्टल व देसी कट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया
X
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करा दिया। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि उसके पास हथियार कहां से आए।

Rewari News : अपराध अनुसंधान शाखा की धारूहेड़ा टीम ने सोहना रोड पर एक युवक को पिस्टल, देसी कट्टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड (Remand) पर लिया है। उसके खिलाफ धारूहेड़ा पुलिस थाने (Dharuhera Police Station) में केस दर्ज कराया गया है।

सीआईए को सूचना मिली थी कि मंगलेश्वर निवासी अजय सोहना रोड पर अवैध हथियारों के साथ मौजूद है। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम मौके पर पहुंची तो वहां खड़े एक युवक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे काबू कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय निवासी मंगलेश्वर बताया। उसके एक जेब से पिस्टल व दूसरी से कट्टा बरामद हुआ। पिस्टल चेक करने पर उसमें दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करा दिया। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि उसके पास हथियार कहां से आए।

ये भी पढ़ें- जीजा के घर पर साले की पत्नी की हत्या, मार्च माह में हुई थी शादी

Tags

Next Story