CIA ने 1.75 लाख रुपये के दो इनामी मोस्टवांटेड धरे

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो मोस्ट वांटेड ईनामी अपराधियों (criminals) को गिरफ्तार किया गया, जिनपर कुल 1.75 लाख रुपये का इनाम घोषित था। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पहले ऑपरेशन (operation) में, नूंह जिले की एक पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुग्राम और नीमच (मध्य प्रदेश) पुलिस द्वारा वांछित एक अपराधी नूंह के रिहाड़ गांव में मौजूद है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस पार्टी ने तुरंत गांव में रेड की और एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद मोस्टवांटेड ईनामी अपराधी इमरान और उसके सहयोगी नसीम खान उर्फ नस्सी को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने के बाद इमरान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से पुलिस को एक देसी पिस्तौल भी बरामद हुई। नीमच और गुरुग्राम पुलिस ने इमरान की गिरफ्तारी पर क्रमश: 50 हजार और 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
दूसरे आपरेशन में, कैथल पुलिस की सीआईए टीम ने हत्या के मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए। पैरोल जम्पर 1 लाख रुपये के मोस्ट वांटेड ईनामी अपराधी अजय को जालंधर, पंजाब मे रेड कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आश्रय देने वाले एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गया मोस्टवांटेड अपराधी हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, अपहरण और आपराधिक साजिश सहित लगभग एक दर्जन मामलों में वांछित था, जिसकी कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद के साथ-साथ अन्य जिलों की पुलिस को तलाश थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS