रेवाड़ी : सीआईए ने 70 लाख की हेरोइन सहित तस्कर को दबोचा

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
रेवाड़ी सीआईए ने एक शख्स से करीब 70 लाख रुपए की हेरोइन बरामद की है। आरोपित क्रेटा गाड़ी में एनएच-71 पर सप्लाई देने पहुंचा था। पुलिस ने हेरोइन और क्रेटा गाड़ी को कब्जे में लेकर तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है। बुधवार को कोर्ट में पेश करके आरोपित को रिमांड पर लिया गया है। रिमांड में पूछताछ के दौरान हेरोइन तस्करी के मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी सीआईए को सूचना मिली कि रेवाड़ी के हजारीवास के पास स्थित यादव नगर निवासी अविनाश उर्फ रिंकू हेरोइन सप्लाई का काम करता है तथा मंगलवार की शाम को एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी में हेरोइन लेकर रेवाड़ी-रोहतक हाइवे एनएच-71 पर स्थित रामदेव ढाबे के पास सप्लाई देने जा रहा है। सूचना के बाद सीआईए ने रामदेव होटल के आसपास नाकाबंदी करके आरोपित को पकड़ने की तैयारी कर ली। कुछ देर बाद आरोपित अविनाश क्रेटा गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचा। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ने की कौशिश की। लेकिन आरोपित पुलिस को देखकर गाड़ी लेकर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को चारों ओर से घेर कर हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जिला बागवानी विकास अधिकारी रूप सिंह को बुलाकर गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी लेने पर गाड़ी के डेसबोर्ड से एक पाउच मिला।
पुलिस ने पाउच को खोलकर जांच की हो उसमें मादक पदार्थ हेरोइन पाई गई। पुलिस ने पाउच का वजन कराया तो वह 140 ग्राम हेरोइन निकली। पुलिस सूत्रो के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की कीमत मार्केट में करीब 70 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपित को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। मामले में खुलासे को लेकर अरोपित अविनाश से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपित की क्रेटा गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS