सीआईए सिरसा को बड़ी सफलता, पांच साल से फरार मोस्ट वांटेड तस्कर लाभ सिंह गिरफ्तार

सीआईए सिरसा को बड़ी सफलता, पांच साल से फरार मोस्ट वांटेड तस्कर लाभ सिंह गिरफ्तार
X
पुलिस टीम को सूचना मिली की मोस्ट वांटेड अफीम तस्कर लाभ सिंह कालांवाली से डबवाली रोड पर स्थित रोज गार्डन में एक विवाह समारोह में आया हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर आरोपी लाभ सिंह उर्फ लाभा को रोज गार्डन कालांवाली की पार्किंग से काबू कर लिया।

सिरसा : जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पिछले पांच साल से फरार चल रहा मोस्ट वांटेड तस्कर (Most wanted smuggler) लाभ सिंह उर्फ लाभा पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी जंडवाला जाटान को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

सीआईए सिरसा प्रभारी इस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में गश्त व चेकिंग के दौरान ओढां कैंचियां कालांवाली पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की मोस्ट वांटेड अफीम तस्कर लाभ सिंह कालांवाली से डबवाली रोड पर स्थित रोज गार्डन में एक विवाह समारोह में आया हुआ है ।

सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर आरोपी लाभ सिंह उर्फ लाभा को रोज गार्डन कालांवाली की पार्किंग से काबू कर लिया । उन्होने बताया कि लाभ सिंह के खिलाफ दिनांक 5 मई 2015 को नारकोटिक सेल चंडीगढ़ की टीम ने 36 किलो 150 ग्राम अफीम मामले में मादक पदार्थ अधिनिय के तहत थाना एनसीबी चंडीगढ़ में दर्ज किया था ।

इस मामलें में लाभ सिंह उर्फ लाभा घटना के समय से ही फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि इसके ईलावा आरोपी लाभ सिंह के खिलाफ ओढा थाना में 15 मई 2015 को एक किलो 700 ग्राम अफीम मामले में अभियोग दर्ज हुआ था और वह घटना के समय ही फरार था । उस मामलें में भी वह वांछित है। मादक पदार्थ अधिनिय के तहत दोनों मुकदमों में आरोपित घटना के समय से ही फरार चल रहा था।

सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों बारे गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Tags

Next Story