रेवाड़ी : सीआईए ने 48 घंटे में सुलझाया केशव हत्याकांड, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

रेवाड़ी : सीआईए ने 48 घंटे में सुलझाया केशव हत्याकांड, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
X
आरंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी नशे की हालत में थे, जो केशव की जेब में नकदी नहीं मिलने के बाद गुस्से में आए। इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिस कारण केशव की मौत हो गई

रेवाड़ी। गत 10 नवंबर की सुबह की गई मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक केशव उर्फ टोनी के मर्डर की गुत्थी सीआईए ने सुलझा ली है। घर से मंदिर के लिए ध्वजा चढ़ाने के लिए निकले केशव की आरोपियों के सामने चुप्पी उसकी हत्या का कारण बनी। आरंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी नशे की हालत में थे, जो केशव की जेब में नकदी नहीं मिलने के बाद गुस्से में आए। इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिस कारण केशव की मौत हो गई। सीआईए की टीम ने इस हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है।

केशव उर्फ टोनी अपने कमरे में सोया हुआ था। उसके परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। 10 नवंबर की सुबह परिजनों को वह अपने कमरे में नहीं मिला। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी। सुबह करीब पौने 5 बजे कुछ लोग एक युवक के शव को डहीना सामुदायिक केंद्र में स्ट्रेचार पर डालकर फरार हो गए थे। सूचना मिलने के बाद डहीना पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई थी। मृतक की शिनाख्त केशव के रूप में होने के बाद शव पर चोटों के निशान होने के कारण पुलिस ने हत्या केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। बाद में यह केस सीआईए ने अपने हाथ में ले लिया था। सीआईए ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उपचार के लिए ले गए थे अस्पताल

सीआईए प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में कंवाली निवासी राहुल उर्फ बच्ची, आशीष और जैनाबाद निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आरंभिक पूछताछ में बताया कि वह औलांत गांव की बणी में नशा कर रहे थे। इसी दौरान केशव वहां आकर बैठ गया। उसके पास पैसे होने की संभावना को देखते हुए उन्होंने उसकी कपड़े उतरवाकर तलाशी लेना शुरू किया। उसकी जेब से कुछ नहीं मिला तो उससे पूछताछ की, परंतु उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके चुप रहने के कारण आरोपियों ने पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद जब वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया तो उनमें से एक ने उसे अस्पताल पहुंचने की जिद की। उसे अस्पताल में डालकर आरोपी वहां से फरार हो गए।

Tags

Next Story