Kaithal : सीआईए-1 ने जालंधर में दबिश देकर एक लाख के इनामी मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया

Kaithal : सीआईए-1 ने जालंधर में दबिश देकर एक लाख के इनामी मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया
X
मुख्यारोपित अजय खेड़ी शेरखां हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। वह पैरोल पर आने के बाद साढ़े 3 वर्ष से भूमिगत था। वहीं सीआईए-1 ने मामले में आश्रय देने वाले व्यक्ति सहित 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित काे न्यायालय में पेशकर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

कैथल। एसपी शशांक कुमार सावन के निर्देशों पर सीआईए-1 पुलिस ने पंजाब के जालंधर में दबिश देकर एक लाख रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड (Most wanted) व उसे आश्रय देने वाले व्यक्ति सहित 2 आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। आरोपितों द्वारा जालंधर के फगवाड़ा गेट की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट से गाड़ी की मार्फत मौके से फरार होने का प्रयास किया गया, परंतु सतर्क पुलिस (Police) द्वारा साहस का परिचय देते हुए गाड़ी के अलगे टायर में गोली मारकर ब्रस्ट कर दिया गया, तो आरोपितों द्वारा गाडी से उतरकर पास के शोरूम में घुसकर फरार होने का प्रयास किया गया, परंतु सीआईए-1 पुलिस द्वारा बहादुरी का परिचय देकर दोनों आरोपित काबू कर लिए गए। व्यापक पूछताछ के लिए 25 जून को मुख्यारोपित काे न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है।

दौरान एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि पुलिस को सहयोगी सूत्रों से गुप्त जानकारी मिली थी, कि अपराधी अजय पुत्र रामकिशन वासी खेड़ी शेरखां जिला कैथल जो कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद सहित अन्य कई जिलों को वांछित है, जो अभी जालंधर पंजाब में रहने वाले एक व्यक्ति के पास आश्रय लिए हुए है। हत्या व कातिलाना हमले के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था। जिसको उच्च न्यायालय के आदेश पर 3 नवंबर 2016 को एक माह के पैरोल पर छोडा गया था, जिसे 13 दिसंबर 2016 को कुरुक्षेत्र कारावास में वापस लौटना था पर वह भूमिगत हो गया। जिसको न्यायालय द्वारा दिनांक 6 जुलाई 2017 को उद्धघोषित अपराधी करार देने के बाद 15 जनवरी 2019 को पुलिस द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपित अजय के खिलाफ थाना थानेसर, थाना केयूके कुरुक्षेत्र, थाना नारायण गढ जिला अंबाला, थाना उचाना, थाना सदर नरवाना व थाना अलेवा जिला जींद तथा थाना राजौंद में हत्या, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम, अपहरण, सदाचार कैदी अधिनियम, आपराधिक षडय़ंत्र रचने तथा जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न 11 मामले दर्ज है। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपित अजय खेडी शेरखां का 25 जून को सीआईए-1 पुलिस द्वारा न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Tags

Next Story